21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बारिश में सड़कें हुईं जलमग्न

जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jun 24, 2023

Roads were submerged in the first rain

Roads were submerged in the first rain

जैसीनगर.जैसीनगर में शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश हुई और पहली ही बारिश में ग्राम पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था एवं नालियों की पोल खुल गई बरसात पूर्व नालियों की सफाई ना होने से चौक बाजार झिरिया के पास जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कें जलमग्न हो गई।
यह स्थिति यहां हर बरसात में बनती है, जिसे देखते हुए जैसीनगर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र ङ्क्षसह सरपंच नंदलाल चढ़ार, सीईओ शालक राम मिश्रा, आरईएस एसडीओ एसके प्रजापति इंजीनियर सचिन दुबे सचिव नरेन्द्र बंचकैया एवं ग्राम के स्थानीय पत्रकारों के साथ धरातल पर उतर कर मौके का मुआयना किया, स्थानीय लोगों से चर्चा कर जलभराव की स्थिति से उचित निपटान का आश्वासन दिया।
जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र ङ्क्षसह ने कहा जैसीनगर का विस्तारीकरण हो रहा है गलियां सकरी है नालियां चौड़ी नहीं है जिस वजह से हर बारिश में नालियां चोक हो जाती हैं और जलभराव की स्थिति बनती है, और इस समस्या के स्थाई निराकरण और भविष्य को देखते हुए पूरे गांव का प्लान तैयार कर रहे हैं उसमें थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन स्थाई समाधान हो सकेगा और अभी तुरंत निराकरण के लिए नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।