
सागर. सागर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन ने एक दूल्हे को लाखों रुपए का चूना लगा दिया और शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवरात समेटकर घर से फरार हो गई। इस बार मामला जिले के राहतगढ़ थाना इलाके के खेजरा माफी गांव का है। जहां रहने वाले युवक से लुटेरी दुल्हन ने 11 फरवरी को शादी की थी और 4 मार्च की रात नई नवेली लुटेरी दुल्हन दूल्हे को सोता छोड़कर गहने व मोबाइल लेकर फरार हो गई।
खूबसूरती देख खा गया धोखा
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि खेजरा माफी गांव के रहने वाले युवक हरदयाल राय की शादी नहीं हो रही थी और फिर उसकी मुलाकात राकेश सपेरा नाम के बिचौलिए से हुई। बिचौलिए ने शादी कराने की बात कही और 10 फरवरी को विदिशा जिले के एक ढाबे में कीर्ति पटेल नाम की युवती व उसके चाचा-चाची से मिलवाया। तब कीर्ति को भोपाल जिले के मुड़िया खेड़ा गांव की रहने वाला बताया गया। कीर्ति की सुंदरता देख हरदयाल उसका कायल हो गया और जब शादी के लिए एक लाख रुपए की डिमांड की गई तो तुरंत तैयार हो गया। 50 हजार रुपए मौके पर ही बिचौलिए राकेश सपेरा को दे दिए और फिर बाकी 50 हजार रुपए कीर्ति के खाते में फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए।
शादी के बाद गहने लेकर हुई फरार
पैसों का लेनदेन होने के ठीक दूसरे ही दिन 11 फरवरी को हरदयाल और कीर्ति की शादी दोनों के परिवारवालों की मौजूदगी में नरसिंह बाबा मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। हरदयाल इतनी खूबसूरत बीवी पाकर खुद को खुशनसीब समझ रहा था लेकिन उसका ये भ्रम कुछ ही दिनों बाद उस वक्त टूट गया जब 4 मार्च की रात नई नवेली दुल्हन कीर्ति पति को सोते वक्त छोड़कर गहने व दो मोबाइल समेटकर घर से भाग गई। सुबह जब हरदयाल व परिजन जागे तो कीर्ति को घर पर न पाकर उसकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं पर भी न मिलने पर उन्होंने जेवरात देखे तो सब कुछ गायब था वो समझ चुके थे कि लुटेरी दुल्हन के शिकार हो चुके हैं।
चाचा-चाची निकले नकली
पत्नी कीर्ति के भागने के बाद जब हरदयाल ने पतासाजी की तो पता चला कि कीर्ति के जो चाचा चाची शादी में शामिल हुए थे वो दरअसल नकली थे और वो करौंदा जिला रायसेन के रहने वाले हैं जिनका काम इसी तरह से फ्रॉड करना है। इसके बाद हरदयाल पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। हरदयाल ने बताया कि लुटेरी दुल्हन कीर्ति को उसने शादी में सोने का मंगल सूत्र, पायल, करधौनी, सोने की बेंदी, सोने का हार आदि गहने दिए। इतना ही नहीं एक मोबाइल भी कीर्ति को दिया, इन सभी के साथ कीर्ति उसका पर्सनल मोबाइल भी लेकर भाग गई है। पुलिस ने कीर्ति के साथ ही उसके नकली चाचा चाची और बिचौलिए राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
11 Mar 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
