scriptग्रीन गोल्ड के लुटेरे: बैतूल के वन माफिया से जुड़े आरा मशीन संचालकों के तार, 60 घन मीटर चिरान जब्त | Patrika News
सागर

ग्रीन गोल्ड के लुटेरे: बैतूल के वन माफिया से जुड़े आरा मशीन संचालकों के तार, 60 घन मीटर चिरान जब्त

– बैतूल व सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 2 आरा मशीन सील सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिन से चल रही बैतूल व सागर वन विभाग की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। इस कार्रवाई में सागौन तस्करी का एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरा मशीन संचालित करने वाले लोगों के तार […]

सागरMay 28, 2025 / 08:10 pm

प्रवेंद्र तोमर

– बैतूल व सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 2 आरा मशीन सील

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिन से चल रही बैतूल व सागर वन विभाग की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। इस कार्रवाई में सागौन तस्करी का एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरा मशीन संचालित करने वाले लोगों के तार बैतूल के कुख्यात वन माफिया राजू वाडिवा से जुड़े थे। राजू ने ही जंगलों से सागौन की अवैध कटाई करके सागर जिले में सप्लाई की थी। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 60 घन मीटर से ज्यादा अवैध सागौन चिरान, अर्धनिर्मित फर्नीचर जब्त किया है।
– प्रबंधक गिरफ्तार, मालिक फरार

मुख्य वनसंरक्षक सागर वृत्त रिपुदमन सिंह भदौरिया के निर्देश पर टीम ने दो आरा मशीनों को सील कर प्रकरण दर्ज किया गया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान कुंज बिहारी सॉ मिल के प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तव को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल का मालिक अमित मिश्रा को तीन दिन पहले फरार होना बताया जा रहा है, जिसकी टीम तलाश में जुटी है।
– माफिया की निशानदेही पर दबिश

दक्षिण वन मंडल के डीएफओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बैतूल क्षेत्र के माफिया राजू वाडिवा व उसके 16 साथियों को सागौन की अवैध कटाई के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से की पूछताछ के दौरान पता चला कि जंगल से अवैध रूप से काटे गए सागौन की सप्लाई उन्होंने सागर जिले में की है। आरोपियों के बयान और निशानदेही पर जांच के लिए विनोद जाखड़ (प्रशिक्षु आइएफएस), प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल के नेतृत्व में एक टीम सागर पहुंची, जहां सागर उत्तर व दक्षिण वन मंडल की टीमों के साथ संयुक्त रूप से मोतीनगर चौराहा के पास स्थित कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल व श्रीकृष्ण सॉ मिल की आरा मशीनों में दबिश दी और वहां भंडारित सागौन को जब्त किया गया।

Hindi News / Sagar / ग्रीन गोल्ड के लुटेरे: बैतूल के वन माफिया से जुड़े आरा मशीन संचालकों के तार, 60 घन मीटर चिरान जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो