1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में सो रहे लोगों की काट रहा था जेब, हाथ में लगाए था ब्लेड, पकड़ा

बुधवार तड़के करीब तीन बजे नागदा-बीना पैसेंजर टे्रन में एक संदिग्ध व्यक्ति बार-बार एक बोगी से दूसरी बोगी में जा रहा था, उसकी हरकत से टीम को उस पर शक हुआ और उसे धर दबोचा। वह टे्रन में सो रहे लोगों की जेब काटकर पर्स चोरी कर रहा था। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Nov 03, 2016

rpf, arrested, thief, beena, railway station, saga

rpf, arrested, thief, beena, railway station, sagar, madhypradesh

बीना. भोपाल आरपीएफ द्वारा स्पेशल चैकिंग के दौरान एक चोर धरा गया। आरपीएफ कमांडेंट आरएसपी सिंह के निर्देशन में भोपाल मंडल के अंतर्गत सभी बड़ी स्टेशनों पर त्योहारों के चलते होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सिविल डे्रस में टीमें गठित की थीं। जिसकी जिम्मेदारी उन पोस्टों के आरपीएफ डीआई को सौंपी गई थी।

बीना स्टेशन पर आरपीएफ डीआई आरके भास्कर के नेतृत्व टीम गठित की गई। एक एएसआई, प्रधानआरक्षक व आरक्षक को शामिल किया गया था। बुधवार तड़के करीब तीन बजे नागदा-बीना पैसेंजर टे्रन में एक संदिग्ध व्यक्ति बार-बार एक बोगी से दूसरी बोगी में जा रहा था, उसकी इस हरकत से टीम को उस पर शक हुआ और उसे धर दबोचा। वह टे्रन में सो रहे लोगों की जेब काटकर पर्स चोरी कर रहा था। जेब काटने के लिए हाथ में ब्लेड लगाए हुए था।

बोगी के अंदर बात की तो कई लोगों का सामान चोर हो गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूली। आरोपी की पहचान शेख पठान पिता बसीम (45) निवासी केंट पुलिस लाइन गुना के रूप मे हुई। यात्री ललितपुर निवासी प्रशांत ने कहा कि उनका भी पर्स चोरी हुआ है, जिसमें 320 रुपए थे।

इसके बाद आरपीएफ ने चोर को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने आईपीसी की धारा 379, 511 के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में आरपीएफ भोपाल से एएसआई आवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर बेनीवाल, आरक्षक चक्रवर्ती हैं।