19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ को यार्ड में मिले 107 वाहन, कोई रजिस्टे्रशन नहीं तो किसी पर बकाया था टैक्स, किया सीज

परिवहन अमले को जांच में 8 लाख रुपए से ज्यादा बकाया मिला टैक्स, दो बस बिना परमिट तो दो पर बकाया था टैक्स, वसूले एक लाख रुपए

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Dec 20, 2019

आरटीओ को यार्ड में मिले 107 वाहन, कोई रजिस्टे्रशन नहीं तो किसी पर बकाया था टैक्स, किया सीज

आरटीओ को यार्ड में मिले 107 वाहन, कोई रजिस्टे्रशन नहीं तो किसी पर बकाया था टैक्स, किया सीज

सागर. विभाग की मुहिम के चलते परिवहन अमले ने शुक्रवार को बहेरिया स्थित दो यार्डों की जांच की तो वहां खड़े वाहनों पर 8 लाख रुपए से ज्यादा टैक्स बकाया मिला। यार्ड में खड़े अधिकांश वाहन फाइनेंस कंपनियों द्वारा उठाए गए थे जबकि कुछ वाहन बिना रजिस्टे्रशन के थे। इन वाहनों को बेंचने के बाद भी रजिस्टे्रशन नहीं कराया गया न ही परिवहन टैक्स अदा किया गया था। यह स्थिति मिलने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दोनों यार्डों को सीज कर लिया है। यार्ड संचालकों को भी टैक्स जमा कराने के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। उधर यार्ड सीज करने के साथ ही परिवहन अमले ने दो बसों से बकाया टैक्स व दो बस बिना परमिट मिलने पर उनसे एक लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना राशि जमा कराई है।

महीनों से बिना रजिस्ट्रेशन खड़े वाहन :

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बहेरिया स्थित दो यार्ड पर जब जांच की गई तो वहां 107 खड़े मिले थे। इनमें वे वाहन थे जो फाइनेंस कंपनियों ने खरीदार द्वारा किश्त न चुकाने पर उठा लिया था। इन वाहनों को फाइनेंस करने के बाद खरीदार द्वारा चलाया गया लेकिन रजिस्ट्रेशन और बीमा कराया गया और टैक्स जमा किया गया था। परिवहन अधिनियमित के तहत इन वाहनों को बिना रजिस्ट्रेशन और टैक्स जमा कराने पर यार्ड सहित सीज किया गया है। दोनों यार्ड में 55 ट्रक, 35 ऑटो रिक्शा, 17 टै्रक्टर खड़े मिले थे जिन पर 8 लाख रुपए से ज्यादा राशि बकाया है। यार्ड सीज कर संचालक को सुपुर्द किया गया है7

दूसरे दिन बिना परमिट मिली दो बस :

बहेरिया में यार्ड सीज करने की कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने वाहनों की जांच की। हाइवे पर चेकिंग कर रही टीम को दो यात्री बस बिना परमिट सड़क पर दौड़ती मिलीं। इन बसों को अनाधिकृत रूप से यात्रियों का परिवहन करने पर 60800 रुपए की राशि जुमाना व परमिट शुल्क के रूप् में जमा की गई है। परिवहन अमले ने चेकिंग के दौरान दो यात्री बसों पर टैक्स बकाया मिलने पर उन्हें रोक लिया। इन दोनों बसों से बकाया टैक्स के रूप में 54000 रुपए की राशि वसूल की गई है। वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा एवं परिवहन मानकों का भी परीक्षण किया गया। चालक- परिचालकों को यात्रियों से अच्छा व्यवहार और सुविधाओं का ध्यान देने की हिदायत भी दी गई।