29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: यज्ञ शाला की परिक्रमा लगाकर ले रहे धर्मलाभ

ग्राम देहरी में चल रहा है आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Running yagya in village dehri

Running yagya in village dehri

बीना. ग्राम देहरी में चल रहे नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ में बड़ी संख्या में हर दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालु यहां पहुंचकर यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर पुण्यलाभ ले रहे हैं। यज्ञ में यजमानों द्वारा आहूतियां दी जा रही हैं।
रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। यज्ञ के साथ यहां संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें कथाव्यास बलराम शास्त्री द्वारा कथासुनाईजा रही है। कथा सुनाते हुए दीक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि दीक्षा के बिना शिक्षा शुरू नहीं होती है। इसलिए दीक्षा लेना जरुरी है। गुरू ही सही मार्गदर्शन देते हैं। सुंदरकांड का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हर कार्य विचार करने के बाद ही करना चाहिए। हनुमान जी ने भी पहले विचार किया था इसके बाद मुद्रिका सीता जी के समक्ष डाली थी। यदि व्यक्ति विचार करने लगे तो उसका जीवन सुधर जाएगा। उन्होंने कथा में अन्य प्रसंग भी सुनाए। भजनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए नजर आए। यज्ञ और श्रीराम कथा से धर्ममय माहौल बना हुआ है।
मेले का उठा रहे लुत्फ
यज्ञ स्थल पर मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे झूला, चकरी का आनंद उठा रहे हैं तो अन्य लोग मेले में खरीदी कर रहे हैं। ग्राम सहित आसपास के ग्रामों के लोग पहुंचकर धर्मलाभ लेने के साथ मेले का लुत्फ उठा रहे हैं।