
Sagar out of top10 list of A-grade stations 9th rank found to Damoh
सागर. देश के ए-श्रेणी के 332 स्टेशनों पर किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट डब्ल्यूसीआर ने जारी कर दी है। रिपोर्ट में टॉप-10 स्टेशनों के नाम हैं, जिन्हें रैंकिंग दी गई है। सागर स्टेशन का नाम इस सूची में नहीं है, जबकि पिछले साल हुए सर्वेक्षण में सागर को 13वीं रैंक मिली थी। वहीं जोन में सागर स्टेशन दूसरे नंबर पर आया था। हालांकि डब्ल्यूसीआर द्वारा जारी सूची में सागर स्टेशन की क्या रैंक है, इसका जिक्र नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची जल्द आएगी। इसमें रैंकिंग से लेकर खामियों की जानकारी भी होगी। खुशी की बात यह है कि सागर संभाग के दमोह जिले ने लगातार दूसरी बार ९वीं रैंक हासिल की है।
2016 में आरसीटीसी ने सर्वेक्षण का काम शुरू किया था। इसमें पार्किंग, मुख्य प्रवेश द्वारा की कलात्मकता, प्रतीक्षालय, कर्मचारी ड्रेस, खुले क्षेत्र, शौचालय, वेंडर एरिया, पेयजल, पथवे सहित अन्य क्षेत्र शामिल किए गए थे। इस सर्वे में 33.३३ अंक मूल्याकंनकर्ता को प्रदान करने थे वहीं 33.३३ यात्रियों की रायशुमारी करनी थी। माना जा रहा है कि दल ने इन जगहों पर खामियां पाई थीं। यही वजह है कि इस बार भी सागर टॉप-१० में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
पार्किंग अव्यवस्थित
रेलवे स्टेशन के दोनों ओर बनी पार्किंग व्यवस्थित नहीं है। यहां पर बिजली के कनेक्शन की स्थाई व्यवस्था नहीं है। न ही पार्किंग में स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है।
प्रतीक्षालय में गंदगी
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-१ पर बने यात्री प्रतिक्षालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां बने टॉयलेट में नियमित सफाई न होने से यात्री भी परेशान हैं। सर्वे दल ने यात्रियों से यहां का भी फीडबैक लिया था।
टॉयलेट का अभाव
प्लेटफार्म १ पर जनरल टॉयलेट की सुविधा नहीं है। यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। यात्रियों को सुलभ शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। रैंकिंग में इसे भी फोकस किया गया था।
पानी की किल्लत
स्टेशन पर पानी की किल्लत है। गर्मियों में नियमित रूप से नलों से पानी नहीं आता है। पानी की कमी के कारण सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इस ओर रेलवे प्रबंधन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Published on:
28 May 2018 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
