12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सागर रेलवे स्टेशन की हो रही उपेक्षा

यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समिति ने सौंपा ज्ञापन सागर. रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य मोहम्मद इरशाद ने स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक जेपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सागर रेलवे स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है, बीना-कटनी तीसरी रेलवे लाइन चालू हो गई […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Dec 20, 2024

समिति ने सौंपा ज्ञापन

समिति ने सौंपा ज्ञापन

यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समिति ने सौंपा ज्ञापन

सागर. रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य मोहम्मद इरशाद ने स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक जेपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सागर रेलवे स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है, बीना-कटनी तीसरी रेलवे लाइन चालू हो गई है लेकिन आज भी स्टेशन पर मात्र 2 ही प्लेटफॉर्म हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

समिति ने बताया कि कटनी-बीना लाइन की स्थापना भारत की आजादी से पहले वर्ष 1923 में की गई थी, इसके साथ ही सागर स्टेशन की स्थापना की गई जो इसे भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है। इसकी शुरुआत सिंगल ट्रैक से हुई थी, 1982 में डबल ट्रैक में बदल दिया गया। वहीं वर्ष 1991 में इसका विद्युतीकरण किया गया था।

तीसरी लाइन चालू हो चुकी है लेकिन आज भी दो ही प्लेटफार्म हैं, इससे यात्री ट्रेनों को खाली ट्रैक मिलने से आउटर पर खड़ी करना पड़ता है। समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुरानी माल गोदाम ऑफिस से राधा पैट्रोल पंप तक रेलवे रोड निर्माण कार्य करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय अब्दुल जावेद, सोहेल अली, देवेश पौराणिक, मुकुल श्रीवास, संदीप कटारे उपस्थित थे।