19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के मायाजाल में फंसे सागरवासी, मशाल जलाकर हुआ शो शुरू

भूत बंगला का खूंखार मंजर, बंगले से अजीब तरह की निकलती आवाजें, दर्जनों जानवरों का करतब, मनोरंजन और हिप्नोटाइज और संगीत और लाइट की दुनिया का चमत्कार एक ही मंच पर देखने को मिला।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jul 20, 2024

jadu

jadu

रविवार को तीन और हर रोज अब दिखाए जाएंगे दो शो

सागर. भूत बंगला का खूंखार मंजर, बंगले से अजीब तरह की निकलती आवाजें, दर्जनों जानवरों का करतब, मनोरंजन और हिप्नोटाइज और संगीत और लाइट की दुनिया का चमत्कार एक ही मंच पर देखने को मिला। मौका था महाकवि पद्माकर सभागार में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के हैरतअंगेज जादुई करिश्मे का। शुक्रवार को सभागार में उद्घाटन सत्र के साथ शो शुरू हो गया। शो के मुख्य अतिथि एसव्हीएन विवि के संस्थापक डॉ. अनिल तिवारी ने मशाल जलाकर उद्घाटन किया। जादूगर ओपी शर्मा ने उद्घाटन शो में जैसे ही जादू का पिटारा खुला सभी दर्शक उनके हैरतअंगेज कर देने वाले कारनामों को देख आश्चर्यचकित रह गए । सभी दर्शक भी उस समय हैरत में पड़ गए जब अपने जादू से जादूगर ने जलती मशाल से एक सफेद कबूतर प्रकट किया और उसी कबूतर को उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

हर जादू के बाद नई पोशाक

हर जादू के जादूगर को नई पोशाक में देखकर दर्शक आश्चर्य में पड़़ गए कि इतने अल्प समय में इतनी जल्दी पूरी पोशाक कैसे बदल गई। कई दर्शकों को तो यह भी कहते सुना गया कि जादूगर अपनी पोशाक भी जादू से बदल लेते हैं, पर्दे के पीछे गए नहीं कि पोशाक बदल गई. अत्याधुनिक संगीत और विद्युत साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले इस दो घंटे के जादू प्रदर्शन में लोग इस कदर तल्लीन रहे कि दो घंटे कब बीत गए लोगों को पता ही नहीं चला। शो के आखिरी में कलाकार हाल में बैठे बच्चों को बैलून बांटते हुए दर्शकों के बीच पहुंचे तो बच्चे कलाकारों के साथ ख़ुशी से नाचने लगे।

सामाजिक संदेश भी दिया

जादूगर शर्मा ने शो के दौरान सामाजिक संदेश भी दिए। शो में जल ही जीवन है, जल बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। उद्घाटन के बाद रोजाना 2 शो शाम 4.00 बजे व शाम 7.00 बजे से रहेंगे। रविवार 3 शो दोपहर 1.00 बजे, 4. 00 बजे व शाम 7:00 बजे से दिखाया जाएगा। टिकट का एडवांस बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू रहेगी।