16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर की बेटी चलाएगी इंडियन नेवी के जंगी जहाज और पनडुब्बियां

4 माह की ट्रेनिंग लेकर छुट्टी पर घर पहुंची तो हुआ भव्य स्वागत सागर. अंजली अब जल्द ही इंडियन नेवी के जंगी जहाज व पनडुब्बियां चलाएगी। मकरोनिया के दीनदयाल नगर निवासी अर्जन ठाकुर की 18 वर्षीय बेटी अंजली का चयन इंडियन नेवी में सेलर के पद पर हुआ है। वह सोमवार रात को 4 माह […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Mar 19, 2025

फूलमाला पहने खड़ी अंजली

फूलमाला पहने खड़ी अंजली

4 माह की ट्रेनिंग लेकर छुट्टी पर घर पहुंची तो हुआ भव्य स्वागत

सागर. अंजली अब जल्द ही इंडियन नेवी के जंगी जहाज व पनडुब्बियां चलाएगी। मकरोनिया के दीनदयाल नगर निवासी अर्जन ठाकुर की 18 वर्षीय बेटी अंजली का चयन इंडियन नेवी में सेलर के पद पर हुआ है। वह सोमवार रात को 4 माह का प्रशिक्षण लेकर घर पहुंची तो खुशी से परिजनों की आंख भर आईं। अंजली के आने की खबर मिलते ही उसके स्वागत के लिए बैंड-बाजों के साथ लोग उसके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर फूलमाला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया।

अंजली ने बताया कि बचपन से ही आर्मी में जाने का सपना देखा था। सागर में स्कूल के दौरान ही सेना में जाने की ठान ली थी। इसी दौरान इंडियन नेवी में सेलर की पोस्ट निकली और उसे पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई। ज्वाइनिंग के बाद अभी अंजली ओडिशा के खुर्दा जिला के चिलका में नेवी के कैंप में 4 माह का प्रशिक्षण लेकर आई है। अंजली ने बताया कि उसके साथ कैंप में देश भर से सिलेक्ट हुई 400 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया है। घर पर 15 दिन की छुट्टियां बिताने के बाद वापस नौकरी ज्वाइन कर लेगी।

क्या है सेलर का काम

जानकारी के अनुसार इंडियन नेवी में सेलर का मतलब एक नाविक से है, जो जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को चलाने और उनके रखरखाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं नेवी ऑफिसर इन सेलर के लिए हथियार चलाने के अलावा अन्य उपकरणों के संचालन को लेकर भी प्रशिक्षित करते हैं।