कौमी एकता के प्रतीक हजरत बेरी वाले बाबा का उर्स शुक्रवार को शुरु हुआ। पहले दिन बाबा साहब की दरगाह पर संदली चादर चढ़ाई गई। 14 व 15 जून की रात को शानदार कव्वालियों का मुकाबला कजलीवन मैदान सदर में होगा। उर्स कमेटी अध्यक्ष हरिओम केशरवानी ने बताया कि लखनऊ के कव्वाल कमर वारसी और राजस्थान के कव्वाल शब्बीर सढाकत अली साबरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।