17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हजरत बेरी वाले बाबा को चढ़ाई संदली चादर

कौमी एकता के प्रतीक हजरत बेरी वाले बाबा का उर्स शुक्रवार को शुरु हुआ। पहले दिन बाबा साहब की दरगाह पर संदली चादर चढ़ाई गई।

सागर

Rizwan ansari

Jun 14, 2025

sagar
sagar

कौमी एकता के प्रतीक हजरत बेरी वाले बाबा का उर्स शुक्रवार को शुरु हुआ। पहले दिन बाबा साहब की दरगाह पर संदली चादर चढ़ाई गई। 14 व 15 जून की रात को शानदार कव्वालियों का मुकाबला कजलीवन मैदान सदर में होगा। उर्स कमेटी अध्यक्ष हरिओम केशरवानी ने बताया कि लखनऊ के कव्वाल कमर वारसी और राजस्थान के कव्वाल शब्बीर सढाकत अली साबरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।