
sagar
कौमी एकता के प्रतीक हजरत बेरी वाले बाबा का उर्स शुक्रवार को शुरु हुआ। पहले दिन बाबा साहब की दरगाह पर संदली चादर चढ़ाई गई। 14 व 15 जून की रात को शानदार कव्वालियों का मुकाबला कजलीवन मैदान सदर में होगा। उर्स कमेटी अध्यक्ष हरिओम केशरवानी ने बताया कि लखनऊ के कव्वाल कमर वारसी और राजस्थान के कव्वाल शब्बीर सढाकत अली साबरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Published on:
14 Jun 2025 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
