दुबई टी-10 लीग के फाइनल मैच पर लगा रहा था ऑनलाइन सट्टा, युवक गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुरा वार्ड निवासी राजा खान एमएलबी स्कूल रोड के पास एकता कॉलोनी में लोगों से ऑनलाइन क्रिकेट मैच में हार-जीत के दांव लगवा रहा है। थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद टीम रवाना की, जहां एक युवक मोबाइल चलाते मिला।
गोपालगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे एक आरोपी को पकड़ा है। वह दुबई में चल रही दुबई टी-10 लीग में सोमवार को डैक्कन ग्लेडियेटर्स और मौरिसविले सैंप आर्मी के बीच चल रहे फाइनल मैच पर ग्राहकों से हार-जीत के दांव लगवा रहा था। पुलिस को आरोपी की तलाशी ली तो उसके मोबाइल से ऐपबुक डॉट इन नाम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने की एक आइडी भी मिली है और 2674 रुपए की आनलाइन क्रिकेट बुकिंग भी मिली। पुलिस आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने पहुंची, जहां उसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुरा वार्ड निवासी राजा खान एमएलबी स्कूल रोड के पास एकता कॉलोनी में लोगों से ऑनलाइन क्रिकेट मैच में हार-जीत के दांव लगवा रहा है। थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद टीम रवाना की, जहां एक युवक मोबाइल चलाते मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम 21 वर्षीय राजा पुत्र इरफान खान बताया। जांच-पड़ताल में पुलिस को राजा के मोबाइल फोन में दुबई में चल रही टी-10 लीग का मैच चलते मिला। वह इसी मैच पर ग्राहकों से रुपए लगवाकर अवैध लाभ कमा रहा था।
दुबई से खरीदी आइडी
गोपालगंज थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने दुबई से सट्टा आइडी खरीदी थी। वह किसके संपर्क में है और उसके अलावा शहर में और कौन-कौन इस तरह से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे इसको लेकर जांच-पड़ताल चल रही है। आरोपी ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, उनको तलाश करने के लिए टीम भेजी जाएंगीं।
Hindi News / Sagar / दुबई टी-10 लीग के फाइनल मैच पर लगा रहा था ऑनलाइन सट्टा, युवक गिरफ्तार