1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO प्रशांति सेवा में कम सामान, ज्यादा आराम के नियम का करें पालन

सत्य साई सेवा संगठन सेवा दल प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Satya Sai Seva Sangathan prashanti seva Less luggage more comfort

Satya Sai Seva Sangathan prashanti seva Less luggage more comfort

जरुआखेड़ा. प्रशांति सेवा में जाने वाले सभी लोग कम सामान, ज्यादा आराम के नियम का पालन करें। बहुत उपयोगी सामान ले जाएं। फरवरी में दोनों बैज की सेवा आयोजित की जा रही है। यह बात जिला सेवादल समन्वयक डॉं हेमलता रिछारिया देवरी और सतीश गुप्ता दमोह ने कही। सत्य साई सेवा संगठन द्वारा गत दिवस सेवा दल प्रशिक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश कुर्मी और समिति संयोजक अभिनव सिंह ने कहा कि जिन स्थानों पर सेवा मिलती है उनके नियम प्रभारी से पहले समझ ले।

सेवा शांतिपूर्ण व अनुशासन मे होना चाहिए। हनौता परीक्षत भजन मंडली संयोजक सरमन यादव ने उपस्थित सभी आसपास के ग्रामीणों का परिचय कराया। इस दौरान बाल विकास गुरु राम विशाल कुशवाह, शिव नारायण सोनी, तोड़ा के अनिल सेन, ह्मौता से अनंतराम और संतोष कुशवाह, सेमरा से परषोतम रैकवार, भूरे आदिवासी, बरौदिया से विजय, कैलास, रमाकांत कुर्मी उपस्थित थे। वहीं महिला सेवा दल में हनौता से जनक रानी यादव, भामा, बाल विकास गुरु विशाखा यादव, अहिल्या कुशवाह शांति, चतुरबाई शीलरानी, सियारानी, सरोजरानी, कृष्ण कुशवाह व कीर्ति दुबे के अलावा शुभम रोहित, आकाश, अनमोल, यशोदा, नैंसी आदि बच्चे शामिल थे।