26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

घर की रसोई में छिपे बैठे कोबरा को देख थमी सांस, दौड़कर बचाई जान

- मकरोनिया स्थित एमपीइबी कॉलोनी के घर में सांप होने से मचा हड़कंप

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jul 05, 2023

सागर. उपनगर मकरोनिया स्थित एमपीईबी कॉलोनी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां रहने वाले एक परिवार ने घर में सांप होने की खबर लोगों को दी। घर की रसोई में कुंडली मारकर बैठे विषधर को देख परिवार के सदस्य भयभीत होकर बाहर आकर खड़े थे। खबर लगने पर पहुंचे स्नेक कैचर ने कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को दबोचा तब पता चला कि यह विषधर कोबरा प्रजाति का था जिसके दंश से चंद मिनटों में ही मौत हो जाती है।

स्नेक कैचर अकील खान बाबा ने बताया एमपीइबी कॉलोनी में एक घर की रसोई में बुधवार सुबह वहां रहने वाले परिवार ने सांप देखा था। सांप देख सभी घबरा गए और वहां निकलकर बाहर आ गए। इसकी सूचना उन्हें दी गई। जब वे मकरोनिया पहुंचे तो कॉलोनी के इस घर की रसोई में सांप उन्हें कुंडली मारकर बैठा दिखा। उन्होंने सांप को भागने का मौका दिए बिना ही उसे दबोच लिया। बाबा के अनुसार सांप साढ़े तीन- चार फीट लंबा और कोबरा प्रजाति का था। इस प्रजाति के सर्प बेहद घातक जहरीले होते हैं। इनका विष समय पर इलाज न मिलने पर कुछ ही देर में व्यक्ति की जान ले सकता है।