21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्रह हजार हितग्राहियों की नहीं हुई इ-केवाइसी, कहीं फिंगर न आना, तो कहीं कर्मचारियों की लापरवाही बनी वजह

नहीं मिल पाया तीन माह का राशन, 30 जून तक चलेगा केवाइसी का कार्य

less than 1 minute read
Google source verification
Seventeen thousand beneficiaries did not have their e-KYC done

फाइल फोटो

बीना. राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी रोकने लिए हितग्राहियों की इ-केवाइसी कराई जा रही है, लेकिन अभी भी 17 हजार 772 हितग्राही शेष रह गए हैं, जिससे उन्हें इस माह का राशन नहीं मिला है। केवाइसी न होने में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है।
खाद्य आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 432 और शहर में 4340 हितग्राहियों की इ-केवाइसी नहीं हुई है। इन हितग्राहियों को जून माह का राशन नहीं मिला है, जबकि इस माह तीन माह का राशन एक साथ वितरित होना था। 30 जून तक अभी केवाइसी होना है। केवाइसी न होने के पीछे का कारण कई हितग्राही के फिंगर न आना, संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही, मृत हितग्राही, शादी के बाद दूसरे शहर में जाना सामने आया है। 16 राशन दुकान ऐसी हैं, जिनकी प्रगति 75 प्रतिशत से नीचे है और इन्हें पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत मुडिय़ा देहरा के ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी और कहा था कि राशन दुकान संचालक ने इ-केवाइसी नहीं कराई है, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ही सबसे ज्यादा हितग्राही केवायसी से छूट गए हैं।

दिए हैं निर्देश
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को नोटिस जारी करने के बाद भी वह फील्ड पर नहीं जा रहे हैं। इ-केवाइसी कराने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और राशन दुकान संचालकों पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। कुछ हितग्राहियों के नाम हटाए भी जाने हैं।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना