एजेंसी के कर्मचारी पिछले दो दिनों से एेसी लापरवाही करने में लगे हैं
सागर. सीवर लाइन का काम करने वाली एजेंसी मनमाने ढंग से करने में लगी है। इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में सीवर की पाइप लाइन बिछाने के लिए नाली खोदते ही पानी निकल आया लेकिन एजेंसी के कर्मचारियों ने पानी को बाहर निकाले बिना ही वहां पर पाइप लाइन बिछा दी है। हैरानी की बात यह है कि रेसीडेंट इंजीनियर या निगम के एक भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया है कि क्षेत्र में एजेंसी नियमानुसार कार्य कर रही है या नहीं?
ऐसे की लापरवाही
सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के लिए नाली खोदने के बाद पानी निकलने पर उसको नाली से बाहर निकालना चाहिए था। जब तक नाली से पूरी तरह से पानी नहीं निकलता था और वह जगह सूखती नहीं थी, तब तक वहां पर पाइप लाइन नहीं बिछाई जानी थी। क्योंकि इस स्थिति में कॉम्पेक्शन किसी भी स्थिति में नहीं हो सकता है, लेकिन एजेंसी के कर्मचारी पिछले दो दिनों से एेसी लापरवाही करने में लगे हैं। इसके पहले कि वे इस अव्यवस्था पर मिट्टी डालकर ढंक पाते, उसके पहले ही उनकी लापरवाही पत्रिका के कैमरे में कैद हो गई।
गटर बनेगी गली
इंद्रा कॉलोनी में यदि ठीक ढंग से सीवर लाइन नहीं बिछाई गई तो वहां पर यह मार्ग भविष्य में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। इंद्रा कॉलोनी में लगातार दूसरी बार सीवर लाइन के निर्माण कार्य में सवालिया निशान लगे हैं। इसके बावजूद निगम के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
निगम की लापरवाही
सीवर प्रोजेक्ट को लेकर निगम अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं। महापौर अभय दरे ने सीवर से जुड़ी किसी भी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया है, यही वजह है कि बाहर से आए रेसीडेंट इंजीनियर जैसे लोग भी लापरवाही करने लगे हैं।
रेसीडेंट इंजीनियर शहर से रहते हैं गायब
जानकारी के मुताबिक शहर में जिन स्थानों पर सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, वहां पर रेसीडेंट इंजीनियर पुनीत बग्गा कभी निरीक्षण के लिए पहुंचते ही नहीं हैं। औपचारिकता के लिए सीवर एजेंसी के पदाधिकारी ही कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कागजी कार्रवाई पूरी कर लेते हैं। यही वजह है कि इंद्रा कॉलोनी में इतने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा चल रहा है।
इंद्रा कॉलोनी में कुछ जगहों पर इस तरह की समस्या आई है। जिसके बाद मैंने पाइप लाइन को दोबारा निकलवाकर फिर से बिछवाया है। संबंधित जगह पर आज ही निरीक्षण कर वस्तु स्थिति देखता हूं। नाली में पानी होने की स्थिति में किसी भी प्रकार से पाइप लाइन बिछाने का कार्य नहीं किया जा सकता है।
पुनीत बग्गा, रेसीडेंट इंजीनियर, सीवर प्रोजेक्ट