
Shop Auction Defaulter in Shopping Complex
पहले भी नगर पालिका को नीतियों के कारण झेलना पड़ा था व्यापारियों का विरोध
गढ़ाकोटा. नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा ने 4 करोड़ की लागत से बनाए गए नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 81 दुकानें बनाई गई है जिनमें केवल एक भाग की 15 दुकानें टेंडर प्रक्रिया के आवंटित करने की नीति का व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
यह विरोध वे व्यापारी कर रहे हैं जो पहले से उस जगह पर व्यवसाय करते थे। उन्हें पालिका ने कॉम्पलेक्स बनाने के पहले विश्वास में लेकर कहा था कि इसमें उन्हें दुकानें आरक्षित की जाएंगी। पालिका के द्वारा डेढ़ माह पूर्व दुकानों की नीलामी करने के लिए किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं निकाला गया था और नीलामी की तारीख दे दी थी। दुकानदारों की आपत्ति के बाद यह नीलामी स्थगित हो गई थी। कॉम्पलेक्स में तीन फ्लोर हैं।
18 दुकानदार नीलामी मे भाग लेने के अयोग्य
नगर पालिका द्वारा जो दुकान नीलामी में टेंडर के तहत नियम शर्त रखी गई हैं उसमें नीलामी में भाग लेनेे वाला व्यक्ति नगर पालिका से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। पूर्व में जो दुकानदार कमरों में बैठे थे उन सभी 18 दुकानदारों को अयोग्य ठहराया गया है।
नगर पालिका के अनुसार जो लिस्ट निकाली गई है पूर्व में जो दुकानदार दुकान लिए हुए थे सभी 18 दुकानदार डिफाल्टर घोषित हो गए जबकि बोली लगाने के लिए उन दुकानदारों ने नगर पालिका से नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त कर
लिया था। इस कारण से नगरपालिका की कार्यपद्धती पर सवाल उठ रहे हैं। राजेन्द्र गुप्ता, गणेश महाराज समेत कई दुकानदारों का कहना है कि जब हमने नगर पालिका को एक से डेढ़ लाख तक एडवांस जमा किया था तो हम डिफाल्टर कैसे हो गए यदि नगर पालिका ने पहले हमको नोटिस दिया होता कि आप दुकान के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो हम सतर्क रहते या उसका हम जवाब देते हमने पूरा पैसा जमा किया है अब नगरपालिका हम लोगों पर आरोप लगा कर हम लोगों को दुकान लेने से वंचित कर रही है जबकि दुकान खाली कराने के पहले कहांं गया था कि इन दुकानदारों को दुकानों को पहलेे महत्व दिया जाएगा। नगरपालिका अपने निर्णय मैं परिवर्तन नहीं करती तो हम दुकानदार कानून का सहारा लेंगे ।
नई बिल्डिंग जब चाहे उसी दिन हैंड ओवर करवा लेंगे। यदि दुकाने टेंडर के अनुसार नहीं दी जाएंगी तो अमानत राशि कम करके पुन: टेंडर बुलाए जाएंगे।
भरत चौरसिया, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा
Published on:
27 Feb 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
