scriptदूल्हा बनेंगे श्रीराम, शहर में निकलेगी बारात, शहरवासी बनेंगे बाराती | Patrika News
सागर

दूल्हा बनेंगे श्रीराम, शहर में निकलेगी बारात, शहरवासी बनेंगे बाराती

गुरुवार की रात हुई हल्दी रस्म, श्रीरामनाम सीद्ध पीठ से शुरू होगी बारात

सागरDec 06, 2024 / 12:22 pm

sachendra tiwari

Shri Ram will become the groom, a wedding procession will take place in the city, city residents will become the wedding guests.

भगवान को लगाई गई हल्दी

बीना. खिरिया वार्ड स्थित श्रीरामनाम सिद्ध पीठ से आज भगवान श्रीराम की महाबारात शुक्रवार सुबह 11 बजे धूमधाम से शुरू होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, नृत्य और झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। बारात की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
श्रीराम महाबारात मंदिर से शुरू होकर सर्वोदय चौराहा, गांधी तिराहा, महावीर चौक, कच्चा रोड होते हुए मंदिर पर संपन्न होगी। बारात में अलग-अलग प्रांत के वाद्य यंत्रों के साथ विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें छह चलित झांकी, अघोरी नृत्य नई दिल्ली, बैंड, भांगड़ा गु्रप पंजाब, बैगपाइपर ग्रुप लुधियाना, डमरू मंडल उज्जैन, ऊंट नृत्य, रामलीला मंडल अयोध्या, गरबा ग्रुप आदि शामिल होंगे। शहर में सर्वोदय चौराहा और गांधी तिराह पर भव्य स्वागत बनाए गए हैं और बिजली की लडिय़ों से सजावट की जा रही है।
चलित झांकी में दिखेगी मीरा की भक्ति, राधा का प्रेम
बडऩगर और बदनावर से चलित झांकियां आई हैं, जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। चलित झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन पर्वत उठाना, मीरा की भक्ति, राधा का प्रेम, हरि मिलन, श्री गणेश विवाह और सती के वियोग में भगवान शंकर का तांडव दिखेगा।
भक्तों ने धूमधाम निभाई हल्दी रस्म
गुरुवार रात को भगवान श्रीराम, माता जानकी को हल्दी चढ़ाई गई। हल्दी चढ़़ाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं और विवाह गीत के साथ भगवान को हल्दी चढ़ाई, नृत्य भी किया। एक-दूसरे को भी हल्दी लगाई।
दस क्विंटल फूलों से सजा मंदिर
मंदिर की सजावट के लिए दस क्ंिवटल फूल मंगाए गए हैं, जिसमें मोगरा, रजनगंधा, गुलाब सहित कई प्रकार के फूल शामिल हैं। सजावट के बाद पूरा मंदिर फूलों की खुशबू से महक उठा।
शहर में वाहन रहेंगे बंद, यहां से निकाले जाएंगे
श्रीराम महाबारात को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। खुरई से कुरवाई जाने वाले वाहनों को खिमलासा, भानगढ़, कंजिया, किर्रोद बायपास से निकाला जाएगा। खुरई से खिमलासा की ओर वाहन डायवर्ट किए जाएंगे, खिमलासा तरफ जाने वाले वाहन आंबेडकर तिराहा से डबल फाटक होते हुए बायपास से कुरवाई रोड जाएंगे, खुरई से भोपाल जाने वाले वाया निर्तला, कुरवाई तरफ से आने वाले वाहन किर्रोद बाईपास से वाया कंजिया से खुरई, मालथौन तरफ जा सकेंगे। शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी बड़े वाहन शहर में नहीं आने दिए जाएंगे।

Hindi News / Sagar / दूल्हा बनेंगे श्रीराम, शहर में निकलेगी बारात, शहरवासी बनेंगे बाराती

ट्रेंडिंग वीडियो