26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों के पीछे और नाले-नालियों की सफाई के लिए चलाया विशेष अभियान

स्वच्छता अभियान-2024 सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। अभियान की शुरुआत वार्डों में स्थित नाले-नालियों की सफाई के साथ ही बेकलेन (घर के पीछे की जगह) पर भी फोकस किया जा रहा है। कॉलोनियों व मोहल्लों में लोग अपने घर की छत से पीछे वाले हिस्से में […]

less than 1 minute read
Google source verification


स्वच्छता अभियान-2024

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। अभियान की शुरुआत वार्डों में स्थित नाले-नालियों की सफाई के साथ ही बेकलेन (घर के पीछे की जगह) पर भी फोकस किया जा रहा है। कॉलोनियों व मोहल्लों में लोग अपने घर की छत से पीछे वाले हिस्से में कचरा फेंक देते हैं, जिससे गंदगी के हालात बनते हैं और मच्छर भी पनपते हैं। विशेष सफाई अभियान के तहत जोन क्रमांक-3 के वार्डों सुभाषनगर वार्ड, संत रविदास वार्ड, तुलसी नगर वार्ड व सूबेदार वार्ड में मकानों के पीछे बेकलेन को चिन्हित कर सफाई कराई गई। इसके साथ ही यहां पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया। जोन क्रमांक-5 के परकोटा वार्ड में मुख्य मार्ग की सफाई व रामपुरा वार्ड में जैन धर्मशाला के पीछे, लाजपतपुरा वार्ड में बेकलेन व तिलकगंज वार्ड में महेंद्र मिल के पास नाले की सफाई की गई। इसके साथ ही जोन क्रमांक 6 और 7 के तहत आने वाले वार्डों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।