18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बढ़ रहे ब्रेन ट्यूमर के मरीज, यह हैं लक्षण और बचाव के उपाए

हैरान करने वाली बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।

2 min read
Google source verification
Special on World Brain Tumor-Day

Special on World Brain Tumor-Day

सागर. शहर में ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। हर सप्ताह ब्रेन ट्यूमर के दो नए मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। निजी अस्पतालों में लगभग २ लाख रुपए इस बीमारी के इलाज में खर्च होते हैं। न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल जैन ने बताया कि हर सप्ताह दो लोगों के लिए यह बीमारी जकड़ रही है। ८० प्रतिशत लोगों के लिए यह बीमारी ४० साल के आस-पास हो रही हैं। वहीं १० प्रतिशत बच्चे भी इस बीमारी की गिरफ्त में हैं। हर माह लगभग १० लोग इससे ग्रसित मिलते हैं, जिनका ऑपरेशन निजी अस्पताल में किया जाता है।
जैन ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर स्टेज पर निर्भर करता है कि मरीज का कैसा इलाज होगा। अधिक स्टेज होने पर ऑपरेशन करना होता है। साथ ही रेडियोथैरेपी की सुविधा नहीं होने की वजह से अधिकतर मरीजों को भोपाल भी रेफर करते हैं। ब्रेन ट्यूमर के इलाज का औसतन खर्च १ लाख रुपए है। यदि अधिक फैल जाता है तो रेडिएशन होता है जिसका १ लाख रुपए और अधिक खर्च आता है।
क्या है ब्रेन ट्यूमर?
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. दिपांशु दुबे ने बताया कि जब मानव शरीर के भीतर अनावश्यक कोशिकाओं की वृद्धि हो और मानव शरीर को इनकी बिल्कुल भी आवश्यकता न हो तो यह छोटी-छोटी गांठों के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। यह अवस्था ही कैंसर का रूप ले लेती हैं। इसे ही ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।
ये हैं सामान्य लक्षण
ब्रेन ट्यूमर के कुछ सामान्य लक्षण हैं जिससे आसानी पता लगाया जा सकता है। डॉक्टरों के अनुसार अगर किसी को बार-बार सिर में दर्द हो तो यह ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। इसकी तत्काल जांच करानी चाहिए। वहीं अचानक दौरे आना भी इसके लक्षण हो सकते है। ऐसे में मरीजों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वहीं आंखों से कम दिखना भी इसकी पहचान हो सकती है। बार-बार उल्टी आए तो भी डॉक्टर के पास जाना चाहिए। जिससे समय रहते इलाज किया जा सकता है
- दृष्टि संबंधित समस्या
- उल्टी
- सुबह-सुबह सिरदर्द और उल्टी होना ।
ये है इलाज
ब्रेन ट्यूमर का इलाज उसकी स्टेज पर निर्भर करता है। अगर प्रथम स्टेज में मरीज अच्छा इलाज ले लेता है तो वह इस समस्या से निजात पा सकता है। फिर भी इसके कुछ इलाज है वह निम्न हैं।
रेडियोथैरेपी, सर्जरी/शल्य-चिकित्सा, स्टेरॉयड, कीमोथेरपी, वेंट्रिकुलर पेरिटोनियल शन्ट, एंटी-सीजर दवाएं।