scriptजिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ, जितने भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, सभी प्रतिभाशाली हैं | sports | Patrika News
सागर

जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ, जितने भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, सभी प्रतिभाशाली हैं

खेल व युवा कल्याण विभाग के जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को महापौर संगीता तिवारी ने किया।

सागरJan 03, 2025 / 05:01 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

खेल व युवा कल्याण विभाग के जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को महापौर संगीता तिवारी ने किया। संगीता तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में जितने भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, सभी प्रतिभाशाली हैं, जो हजारों विद्यार्थियों के बीच से निकलकर यहां पहुंचे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना है, ताकि वह आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि जिला से संभाग और संभाग से राज्य में प्रतिनिधित्व करते हुए कब आप देश का प्रतिनिधित्व करने लगेंगे पता ही नहीं चलेगा। युवाओं से कहा कि लक्ष्य के लिए वह मेहनत, लगन और समर्पण से जुट जाएं।
महापौर ने कहा कि आप सभी युवा देश का भविष्य है, संकल्प लें कि अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे, नशे से दूर रहेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा नशा ही विनाश की जड़ है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर अपने खेल के प्रति समर्पित रहे और वह क्रिकेट के भगवान कहलाए, जबकि उन्हीं की तरह प्रतिभा के धनी विनोद कांबली नशे की लत में पड़ गए जो आज किस बेबसी का जीवन जी रहे हैं। महापौर ने कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से जुटे रहें और हार से कभी निराश न हों, जो कमी रह गई है, उसे दूर कर अगली बार ज्यादा तैयारी के साथ आएं।

Hindi News / Sagar / जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ, जितने भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, सभी प्रतिभाशाली हैं

ट्रेंडिंग वीडियो