16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल डिवीजन के वैभव व प्रतीक ने खेली शतकीय पारी, शहडोल को 113 पर समेटा

चंदू सरवटे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एमएम जगदाले ट्रॉफी में शहडोल के खिलाफ चंबल डिवीजन की सीधी जीत लगभग पक्की है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jan 11, 2025

sagar

sagar

चंदू सरवटे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एमएम जगदाले ट्रॉफी में शहडोल के खिलाफ चंबल डिवीजन की सीधी जीत लगभग पक्की है।
चंबल डिवीजन ने पहली पारी में 566 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चंबल की ओर से प्रतीक त्रिपाठी ने 173 और वैभव सिंह ने 159 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। शहडोल को पहली पारी में 113 रन पर समेटकर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी शहडोल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 54 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया था।
दूसरे दिन शुक्रवार को चंबल डिवीजन ने 4 विकेट पर 497 से आगे खेलना शुरू किया। चंबल टीम के कप्तान ने स्कोर में 7 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी लंच से पहले घोषित कर दी। शहडोल की ओर से श्रजल सिंह ने 4 विकेट लिए।
पहली पारी की बल्लेबाजी करने उतरी शहडोल डिवीजन टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। चंबल की शानदार गेंदबाजी के चलते शहडोल टीम 46.3 ओवर में 113 रन बनाकर सिमट गई। अर्पित सिंह 45 और शुभ पाण्डेय ने 29 रन ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने उल्लेखनीय पारी खेली।
चंबल की ओर से राघव यादव ने 5 और कार्तिक पचौरी ने 2 विकेट लिए।
फॉलोआन खेलने उतरी शहडोल शुरुआत में ही लडखड़़ा गई। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर शहडोल डिवीजन ने 54 रन के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। शुभ पाण्डेय 16 और अनुनय शुक्ला 5 रन बनाकर नाबाद रहे। चंबल की ओर से समीर तोमर ने 2 विकेट झटके।