सागर . साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ एकता कॉलोनी निवासी देवा जोगी ने रविवार को चारधाम यात्रा की शुरुआत साइकिल से की है। देवा पूरी यात्रा साइकिल से तय करेगा। उत्तराखंड स्थित चारधाम, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। इससे पहले भी देवा केदारनाथ और उज्जैन की पैदल यात्रा कर चुके हैं। 37 वर्षीय देवा का कहना है कि वह यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था से प्रेरित होकर कर रहा है, बल्कि युवाओं में फिटनेस और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी देना चाहता है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी यात्रा के अनुभव लोगों के बीच सांझा करूंगा। यात्रा शुरु होने के पहले देवा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया, जिला उपाध्यक्ष सोनू चूटीले, ऋषभ दुबे, प्रदीप विश्वकर्मा, हेमंत भाई, महेंद्र राजपूत, राजेंद्र पटेल, अजय दुबे, दिनेश पटेल व चंद्रभान लोधी आदि मौजूद रहे।