
Street light, closed somewhere, then something disappeared
बीना. नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्गों पर शहरी क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्ट्रीट लाइट लगाई गईं हैं, लेकिन इनमें कुछ लाइट बंद पड़ी हैं, तो कुछ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। लाइट बंद रहने के कारण राहगीरों को परेशानी होती है।
नपा ने आगासौद रोड पर डबल लॉक गेट के पहले तक और छोटी बजरिया से गुलौआ गांव तक स्ट्रीट लाइट लगवाई है। कुछ दिन तक, तो यह लाइट जगमगाती रहीं, लेकिन अब कई लाइट बंद हैं, तो कुछ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। आगासौद रोड पर लगे खंभों से दस लाइट गायब हो चुकी हैं और एक खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां लगाए गए खंभों में से करीब 20 की ही लाइट जल रही है। वहीं, गुलौआ गांव तक लगी बहुत सी लाइट लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे अंधेरा पसरा रहता है। यहां 16 लाइट बंद हैं और कई बार स्थानीय लोग लाइट चालू कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस रोड से सैकड़ों श्रद्धालु हर दिन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाते हैं। रात के समय श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। साथ ही गुलौआ सहित मुसायवदा जाने वाले ग्रामीण भी इसी रोड से निकलते हैं। लाखों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधाओं के लिए लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें बंद होने, टूटने से लाभ नहीं मिल पा रहा है।
लाइट लगाते समय भी आईं थीं आपत्ति
जब ग्रामीण क्षेत्रों में नपा द्वारा लाइट लगाईं जा रही थीं, तब भी कांग्रेस द्वारा इसपर आपत्ति जताई गई थी। बैठकों में भी यह मुद्दा उठा था, लेकिन नपा से लगे गांव होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए लाइट लगाने की बात नपा अधिकारियों द्वारा कही गई थी।
कराया जाएगा सुधार
नपा के बिजली शाखा प्रभारी ने बताया कि जो लाइट बंद हैं उनका जल्द सुधार कराया जाएगा और जहां लाइट टूट गई हैं, उन्हें भी बदला जाएगा। हर दिन वार्डों में मरम्मत कार्य चल रहा है।
Published on:
21 Aug 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
