सभी कॉलेज में लागू
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ मकरोनिया कॉलेज के प्राचार्य एसी जैन ने बताया कि पहले ही बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे परंपरागत यूजी कोर्स में चार के बजाय सिर्फ विषय में सप्लीमेंट्री देने का निर्णय हो चुका है। उन्होंने बताया कि थ्योरी और इंटरनल दोनों में छात्र-छात्राओं का पास होना जरूरी है। पहले यह नियम कुछ विश्वविद्यालय में लागू था, लेकिन अब यह व्यवस्था सभी कॉलेज में लागू की जा रही है। ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में बनेंगी 11 नई सड़कें, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव पांच जून को होगा सीट आवंटन
विभाग ने एडमिशन का शेड्यूल जारी कर किया था। पहले चरण के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 मई है। सीट आवंटन पांच जून को किया जाएगा। छात्र ई-प्रवेश मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। इस बार एक वर्षीय पीजी में भी प्रवेश मिलेगा। एनसीटीई पाठयक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए एवं सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए 150 रुपए रखा गया है।