16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल गया नियम….अब ‘थ्योरी-इंटरनल’ दोनों में पास होना जरूरी, सभी कॉलेज में लागू

MP News: पहले यह नियम कुछ विश्वविद्यालय में लागू था, लेकिन अब यह व्यवस्था सभी कॉलेज में लागू की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Jun 02, 2025

(फोटो सोर्स: AI Image)

(फोटो सोर्स: AI Image)

MP News: उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इस वर्ष एडमिशन लेने वाले छात्रों को एनुअल एग्जाम में थ्योरी व इंटरनल दोनों में पास होना जरूरी कर दिया है। दोनों में पास होने के लिए न्यूनतम अंक अनिवार्य हैं। थ्योरी में 70 अंकों में न्यूनतम 25 व प्रैक्टिकल में 30 में से 10 अंक न्यूनतम लाना जरूरी रहेगा। यह नई व्यवस्था लागू होने से यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों अब कॉलेज स्तर पर भी पढ़ाई में मेहनत करनी पड़ेगी।

सभी कॉलेज में लागू

प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ मकरोनिया कॉलेज के प्राचार्य एसी जैन ने बताया कि पहले ही बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे परंपरागत यूजी कोर्स में चार के बजाय सिर्फ विषय में सप्लीमेंट्री देने का निर्णय हो चुका है। उन्होंने बताया कि थ्योरी और इंटरनल दोनों में छात्र-छात्राओं का पास होना जरूरी है। पहले यह नियम कुछ विश्वविद्यालय में लागू था, लेकिन अब यह व्यवस्था सभी कॉलेज में लागू की जा रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में बनेंगी 11 नई सड़कें, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव

पांच जून को होगा सीट आवंटन

विभाग ने एडमिशन का शेड्यूल जारी कर किया था। पहले चरण के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 मई है। सीट आवंटन पांच जून को किया जाएगा। छात्र ई-प्रवेश मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। इस बार एक वर्षीय पीजी में भी प्रवेश मिलेगा। एनसीटीई पाठयक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए एवं सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए 150 रुपए रखा गया है।