19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी अवंतीबाई विवि में छात्र-छात्राओं को अब मिलेगा ऑनलाइन पात्रता प्रमाण पत्र व माइग्रेशन सर्टिफिकेट

रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नवाचार हुआ है। यहां छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पात्रता प्रमाण पत्र व माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jul 19, 2025

raniavantibai

raniavantibai

छात्र घर बैठकर आवेदन करके सुविधा का उठा सकेंगे लाभ

सागर . रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नवाचार हुआ है। यहां छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पात्रता प्रमाण पत्र व माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब विश्वविद्यालय के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और प्रमाण पत्र जनरेट करने की सुविधा प्रारंभ होने से छात्र अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। आवश्यक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में कुलगुरु डॉ. विनोद कुमार मिश्रा व कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने इसका शुभारंभ किया।कुलगुरु डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस सुविधा उन छात्र-छात्राओं को ज्यादा लाभ मिलेगा जो मध्य प्रदेश से बाहर के निवासी हैं। जिन्हें महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। अन्य विश्व विद्यालय में प्रवेश के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए होता है। अभी तक इन प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से विश्वविद्यालय आना पड़ता था, जिससे उन्हें समय और धन दोनों का व्यय होता था। यह कदम विश्वविद्यालय को डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप ढालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने कहा कि इसी कड़ी में विश्वविद्यालय भविष्य में अंकसूची, डिग्री और डिप्लोमा भी डिजिलॉकर के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान करेगा। इससे छात्रों को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित और सुलभ तरीके से रखने में मदद मिलेगी। प्रभारी अधिकारी सहायक कुलसचिव राकेश कुमार चड़ार व एमपी ऑनलाइन प्रतिनिधि प्रशांत ठाकुर ने तकनीकी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर डॉ. रजनी दुबे, वित्त नियंत्रक सुभाषिनी जैन, सहायक कुलसचिव पंचम सनोडिया, डॉ. अलका पुष्पा निशा, डॉ. मिथलेश शरण चौबे, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. भावना पटेल, डॉ. स्वर्णलता तिवारी, डॉ. मुकेश अहिरवार, डॉ. सिद्धि त्रिपाठी, डॉ. दिनेश अहिरवार व आर्यन राजपूत आदि उपस्थित रहे।