पारंपरिक कोर्सों में नहीं है ज्यादा रुचि बीए, बीएससी, बी कॉम जैसे कोर्सों में विद्यार्थियों की रुचि कम होती जा रही है, जिससे हर वर्ष महाविद्यालयों की सीटें नहीं भर रही हैं। पांच-पांच चरणों में प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद भी सीट खाली रहती हैं। विद्यार्थी तकनीकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा पसंद कर रहे हैं।
महाविद्यालयों में सीटों की स्थिति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संकाय निर्धारित सीट बीए 600 बीए कंप्यूटर 50 बी.कॉम 200 बी. कॉम कंप्यूटर 60 बीएससी रेगुलर 200 बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 40
बीएसी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री 40 बीएसी कंप्यूटर 100 बीलिब 40 एमए इंग्लिश 50 एमए हिन्दी 40 एमए सोशियोलॉजी 40 एमए हिस्ट्री 70 एमए एकॉनोमिक 50 एम पॉलीटिकल साइंस 100
एम.कॉम 75 एमएससी 280 शासकीय कन्या महाविद्यालय बीए 450 बी.कॉम 150 बीएससी 100 एमए हिन्दी 140 एम. कॉम 40 समाजशास्त्र 105 स्ववित्तीय कोर्स 240