
फाइल फोटो
बीना. महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले चरण के तहत ऑनलाइन पंजीयन 30 मई तक होंगे, इसके लिए महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत (छात्र डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे) बीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन कोर्स की शुरुआत हो रही है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इन पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि विद्यार्थियों को स्नातक की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें न्यूनतम 8000 रुपए भत्ता प्रतिमाह मिलेगा। इस कोर्स में लिए 30 सीटें हैं। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें स्नातक की डिग्री के साथ-साथ रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी मिलेंगी। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीए में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थी नोडल अधिकारी मोहम्मद रफीक शेख या पाठ्यक्रम प्रभारी उमेश यादव से जानकारी ले सकते हैं।
पारंपरिक कोर्सों में नहीं है ज्यादा रुचि
बीए, बीएससी, बी कॉम जैसे कोर्सों में विद्यार्थियों की रुचि कम होती जा रही है, जिससे हर वर्ष महाविद्यालयों की सीटें नहीं भर रही हैं। पांच-पांच चरणों में प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद भी सीट खाली रहती हैं। विद्यार्थी तकनीकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा पसंद कर रहे हैं।
महाविद्यालयों में सीटों की स्थिति
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
संकाय निर्धारित सीट
बीए 600
बीए कंप्यूटर 50
बी.कॉम 200
बी. कॉम कंप्यूटर 60
बीएससी रेगुलर 200
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 40
बीएसी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री 40
बीएसी कंप्यूटर 100
बीलिब 40
एमए इंग्लिश 50
एमए हिन्दी 40
एमए सोशियोलॉजी 40
एमए हिस्ट्री 70
एमए एकॉनोमिक 50
एम पॉलीटिकल साइंस 100
एम.कॉम 75
एमएससी 280
शासकीय कन्या महाविद्यालय
बीए 450
बी.कॉम 150
बीएससी 100
एमए हिन्दी 140
एम. कॉम 40
समाजशास्त्र 105
स्ववित्तीय कोर्स 240
Published on:
18 May 2025 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
