25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कई विषयों में परीक्षार्थियों को आई पूरक, एनएसयूआइ ने दी आंदोलन की चेतावनी

सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Supplements to examinees in many subjects, NSUI warns of agitation

Supplements to examinees in many subjects, NSUI warns of agitation

बीना. एनएसयूआइ ने कुलपति के नाम पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा बरेठिया को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूरक परीक्षा परिणाम में सुधार करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। महाराजा छत्रसाल विवि से संबंद्ध कॉलेज में पढऩे वाले कई विद्यार्थियों को परीक्षा में पूरक आई है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संकाओं का पूरक परीक्षा का परिणाम आया है, जो गलत है। अगर इस तरह से छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, तो एनएसयूआइ के कार्यकर्ता सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र-छात्राओं का पूरक परिणाम सुधार कर फिर से घोषित किया जाए। जिला सचिव प्रभात व्यास ने कहा कि छात्रों के साथ इस तरह की मनमानी नहीं चलेगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में गलत है। कॉलेज इकाई अध्यक्ष शिवम पटेरिया ने कहा कि एनएसयूआइ के कार्यकर्ता छात्रों के साथ हर संभव मदद के तैयार है। ज्ञापन में एमपी टास्क छात्रवृत्ति का पोर्टल खोलने, शासकीय संस्था को राजनीतिक अखाड़ा न बनाने, विधि कॉलेज को जल्द शुरू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में आदित्य सिंह, शुभम नामदेव, संदीप विश्वकर्मा आदि शामिल हैं।