9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, अगस्त में होगी झमाझम बारिश

जून व जुलाई में हुई 618 मिमी बारिश सागर . जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून मेहरबान होने से औसत बारिश का कोटा शहर में पूरा हो गया है। अब सीजन की औसत बारिश के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी 40 फीसदी बारिश की जरूरत है। सावन माह में बारिश की झड़ी लगी हुई […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Aug 01, 2025

अगस्त में होगी झमाझम बारिश

अगस्त में होगी झमाझम बारिश

जून व जुलाई में हुई 618 मिमी बारिश

सागर . जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून मेहरबान होने से औसत बारिश का कोटा शहर में पूरा हो गया है। अब सीजन की औसत बारिश के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी 40 फीसदी बारिश की जरूरत है। सावन माह में बारिश की झड़ी लगी हुई है। सावन के शेष दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के ओडिशा तट से होते हुए पश्चिम दिशा की ओर बढऩे पर सागर में बारिश होती है। वर्तमान में ही बंगाल की खाड़ी में इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश में ब्रेक लगेगा, लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है। अगस्त में बारिश के दिनों की औसत संख्या 15 ही है। इस माह का औसत अधिकतम तापमान 29 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहता है।

सीजन की 618 मिमी हुई

मानसून के सीजन में शहर में अब तक कुल 618.3 मिमी बारिश हुई है। गुरुवार को सुबह रिमझिम बारिश के बाद दिनभर काले बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य 4 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अगस्त में सीजन की औसत बारिश 362.4 मिमी होती है। पिछले वर्ष 2024 में 463.0 मिमी बारिश हुई थी।

वर्ष 1982 में हुई थी सबसे ज्यादा बारिश

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार 42 साल पहले सन 1982 में जुलाई माह के 31 दिनों में सर्वाधिक कुल मासिक बारिश 1066.9 मिलीमीटर यानी 42 इंच हुई थी। जबकि 31 अगस्त 1908 को 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 274.3 मिलीमीटर यानी 11 इंच बारिश दर्ज की गई थी।

2002 में 37 डिग्री के पार पहुंचा था अधिकतम तापमान

जानकारी के अनुसार 22 साल पहले अगस्त माह सबसे ज्यादा गर्म रहा। 1 अगस्त 2002 को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि सबसे 55 साल पहले अगस्त माह बेहद ठंडा रहा था। 3 अगस्त 1969 को इस माह में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

10 वर्षों में अगस्त में हुई बारिश

वर्ष बारिश के आंकड़े
2014 258.1
2015 530.7
2016 537.0
2017 154.4
2018 204.1
2019 676.6
2020 379.7
2021 215.8
2022 530.7
2023 173.2
2024 463.0
(नोट-बारिश के आंकड़े मिमी में है)