
आगासौद रोड पर मवेशी छोड़ते हुए
बीना. नगर पालिका कर्मचारी मवेशी पकडऩे का दिखावा कर रहे हैं और इसमें ट्रैक्टर का डीजल व्यर्थ ही जलाया जा रहा है। मवेशी पकड़कर ट्राले में बैठाते हैं और शहर में ही आगासौद रोड पर छोड़ दिया जाता है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं।
आगासौद रोड पर मोतीचूर नदी की पुलिया के पास खाली जगह पड़ी है और इस खाली पड़ी जगह में कर्मचारी शहर से पकड़े गए मवेशी छोड़ देते हैं। यहां मवेशियों को छोडऩे से अच्छा है कि उन्हें पकड़ा ही ना जाए, क्योंकि इसके बाजू से ही प्रताप वार्ड लगा है और आंबेडकर तिराहा कुछ ही दूरी पर है। मवेशियों को छोड़ते ही वह प्रताप वार्ड में पहुंच रहे हैं, तो कुछ तिराहे पर पहुंच जाते हैं, जहां वाहन चालक परेशान होते हैं। वार्ड के अंदर मवेशी पहुंचने से वार्डवासियों को घायल कर रहे हैं। इस ओर जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व में मवेशी पकडऩे के बाद उन्हें शहर से दूर जंगल या ग्रामीण क्षेत्रों के पास खाली पड़ी जमीन पर छोड़ा जाता था।
ग्रामीण शहर की ओर खदेड़ रहे मवेशी
ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण शहर की ओर मवेशियों को खदेड़ रहे हैं। किसानों का कहना है कि मवेशी फसलें बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित रखने पर्याप्त गोशालाएं भी नहीं हैं।
वाहनों को पहुंचा रहे क्षति, लोगों को कर रहे घायल
वार्डों, मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशी आए दिन लोगों को घायल कर रहे हैं और वाहनों को क्षति पहुंचा रहे हैं। सांडों की लड़ाई में कई वाहनों को क्षति पहुंचती है। मुख्य मार्गों पर कई बार दुकानों का सामान तक बर्बाद हो जाता है।
Published on:
24 Feb 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
