31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher’s Day Speech 2019: शिक्षक दिवस पर हिंदी में दें ये भाषण

शिक्षक दिवस पर हिंदी में दे सकते है यह भाषण,स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपको मिल सकता है मौका

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Sep 04, 2019

सागर.शिक्षक दिवस ( Teacher's Day ) पर आप अपने शिक्षक पर भाषण देना चाहते है, लेकिन स्क्रिप्ट नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं है। शिक्षक दिवस पर हिंदी में ये भाषण ( Teacher's Day Speech In Hindi ) मंच से देकर भी आप शिक्षकों का आशीर्वाद पा सकते हैं। शिक्षक दिवस पर बच्चों के लिए हिंदी में यह विशेष भाषण तैयार किया गया है। जिसे आप आसानी से पढ़कर याद भी कर सकते है। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Dr. Sarvepalli Radhakrishnan ) के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। सागर में भी 2 हजार से अधिक स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर भाषण - Teacher's Day Hindi Speech 2019

मंचासीन प्राचार्य, शिक्षकों और मित्रगणों को नमस्कार...

जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज शिक्षक दिवस है। इस विशेष मौके पर सबसे पहले मैं अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लेना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया कि आज इस मंच से अपने शिक्षक के बारे में विचार रख सकूंगा। यह तब की बात है जब मैं कोई 4 वर्ष का था। मां बताती है कि तुम्हारा जब स्कूल में एडमिशन कराया तो तुम स्कूल जाने में बहुत रोया करते थे। तब स्कूल टीचर आपको मां जैसा प्यार देती, आपको समझाती और खेलने के लिए संसाधन उपलब्ध कराती थी। मैं तो उस वक्त ही शिक्षक का ऋणी हो गया था। तब से लेकर अब तक शिक्षकों ने मुझे जैसे ढाला, मैं ढलता गया और आज में इस लायक हो गया हूं कि अपने शिक्षक पर भाषण दे सकता हूं। आप सभी मित्रों को बताना चाहूंगा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही भगवान होता है और हम सब भक्त। जिनकी छत्रछात्रा ही हमारा भविष्य तय करती है। मैं अपने शिक्षकों को हमेशा याद करता रहूंगा और उनके ऋण को कभी नहीं भूलूंगा। आज शिक्षक दिवस के मौके पर मैं दो और शिक्षकों के बारे में विचार रखना चाहूंगा। जो कि मेरे माता-पिता और दोस्त हैं। इन्होंने भी मेरे जीवन में शिक्षा के अनेक रंग घोलने का कार्य किया है। अच्छे, बुरे की शिक्षा के साथ ही मानव बनकर मानव धर्म निभाने तक की बात की शिक्षा दी है। मैं सदैव सभी का आभारी रहूंगा। मित्रों, अंत में मैं यह भी बताना चाहूंगा कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है। जो प्रति वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस विशेष दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं। गुरुओं के चरण में शीष नमन करते हुए मैं आपना भाषण यहीं समाप्त करता हूं।


भारत माता की जय भारत माता की जय भारत माता की जय
जय हिंद