24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान घाट में कुछ ऐसा हुआ कि पूरे शहर में फैल गया तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

दो पक्षों में विवाद के बाद दुकानों में तोड़फोड़, बाजार बंद, पुलिस ने संभाला मोर्चा..

less than 1 minute read
Google source verification
sagar.jpg

सागर जिले के शाहपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद तनाव फैलने की खबर है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह श्मशान घाट में एक जैन मुनि का शौच करना है। इसके कारण दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और भारी भीड़ जमा हो गई। दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने और बाजार बंद होने की भी जानकारी मिली है। वहीं स्थिति के तनावपूर्ण होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल शाहपुर में तैनात किया गया है जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

श्मशान घाट में शौच के बाद उपजा विवाद
बताया जा रहा है कि शाहपुर में श्मशान घाट में एक जैन मुनि के शौच करने को लेकर विवाद शुरु हुआ था। पुलिस ने इस मामले में खूबचंद पटेल नाम ये शख्स को आरोपी बनाकर देर रात गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरी तरफ घटना से गुस्सा लोगों ने खूबचंद के घर को आग के हवाले कर दिया था जिससे बात बिगड़ गई और दोनों ही पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। एक पक्ष ने एसडीएम और पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने के बाद बाजार बंद होने की सूचना भी मिली है।


यह भी पढ़ें- गोवा में क्रूज पर ऐश करते मिला पिता-बहन का हत्यारा, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने संभाला मोर्चा
दो पक्षों के आमने सामने और तनाव पूर्ण हालात बनने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल शाहपुर में तैनात है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। खबर लिखे जाने तक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

देखें वीडियो- शादी के जोड़े में इंतजार करती रही दुल्हन नहीं आई बारात