
सागर जिले के शाहपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद तनाव फैलने की खबर है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह श्मशान घाट में एक जैन मुनि का शौच करना है। इसके कारण दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और भारी भीड़ जमा हो गई। दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने और बाजार बंद होने की भी जानकारी मिली है। वहीं स्थिति के तनावपूर्ण होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल शाहपुर में तैनात किया गया है जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
श्मशान घाट में शौच के बाद उपजा विवाद
बताया जा रहा है कि शाहपुर में श्मशान घाट में एक जैन मुनि के शौच करने को लेकर विवाद शुरु हुआ था। पुलिस ने इस मामले में खूबचंद पटेल नाम ये शख्स को आरोपी बनाकर देर रात गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरी तरफ घटना से गुस्सा लोगों ने खूबचंद के घर को आग के हवाले कर दिया था जिससे बात बिगड़ गई और दोनों ही पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। एक पक्ष ने एसडीएम और पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने के बाद बाजार बंद होने की सूचना भी मिली है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
दो पक्षों के आमने सामने और तनाव पूर्ण हालात बनने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल शाहपुर में तैनात है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। खबर लिखे जाने तक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
देखें वीडियो- शादी के जोड़े में इंतजार करती रही दुल्हन नहीं आई बारात
Published on:
27 Nov 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
