3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर एक्सप्रेस में विदिशा स्टेशन के पास टूटा एसी कोच का एक्सल बॉक्स, जोखिम उठाकर 86 किलोमीटर दौड़ाई गई ट्रेन

जंक्शन पर काटा कोच, जिसमें सवार 81 यात्रियों को दूसरे कोच में किया शिफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Axle box of AC coach broken near Vidisha station in Kushinagar Express,

टूटा हुआ एक्सल बॉक्स

बीना. लोकमान्यतिलक से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस का विदिशा स्टेशन के पास एक्सल बॉक्स टूट गया, जिसके बाद जोखिम उठाकर टे्रन को 86 किलोमीटर बीना तक चलाया। विदिशा स्टेशन पर टे्रन शाम चार बजे पहुंचने के बाद उसे बीना स्टेशन तक आने में उसे 2 घंटा 35 मिनट का समय लग गया। इसके बाद जंक्शन पर कोच को अलग किया गया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करके गंतव्य के लिए रवाना किया।
दरअसल ट्रेन नंबर 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस बुधवार की शाम करीब चार बजे विदिशा स्टेशन पहुंची थी, जिसके एस-5 कोच का एक्सल बॉक्स टूट गया, लेकिन स्टेशन पर कोच काटने की व्यवस्था न होने के कारण टे्रन को जोखिम उठाकर 86 किलोमीटर चलाकर बीना जंक्शन तक लाया गया। यह ट्रेन 2 घंटा 35 मिनट में विदिशा से बीना तक आ सकी। इसके बाद जंक्शन पर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ की मदद से कोच को अलग किया गया। इस कोच में अलग-अलग स्टेशन के 81 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ यात्रियों को एस-4 कोच तो कुछ यात्रियों को एस-6 कोच में शिफ्ट किया गया।

झांसी स्टेशन पर लगाया गया दूसरा कोच
जंक्शन पर दूसरे एसी कोच की व्यवस्था न होने के कारण जंक्शन पर केवल कोच को काटा गया। इसके बाद उसे झांसी के लिए रवाना किया गया। जहां पर एस-4 कोच में यात्रा करने वाले सभी 81 यात्रियों की दूसरे एसी कोच में व्यवस्था की गई।

की जाएगी जांच
तकनीकी खराबी आने पर बीना में कोच को अलग किया गया है। इसके बाद उसे सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया। भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जांच की जा रही है।
नवल अग्रवाल, पीआरओ भोपाल मंडल