5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 किमी 9 घंटे ट्रेन के टॉयलेट में लटका रहा युवक का शव, सूचना के बाद भी नहीं उतारा गया

सागर स्टेशन पर रोकी गई अहमदाबाद-कोलकाला एक्सप्रेस, शर्ट से बने फंदे पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या की आशंका सागर. अहमदाबाद-कोलकाता वीकली एक्सप्रेस ट्रेन की टॉयलेट में उज्जैन से सागर तक करीब 300 किमी और 9 घंटे तक एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका रहा। इस बीच 3 बड़ी स्टेशन से भी ट्रेन […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 09, 2025

3 घंटे लेट हुई ट्रेन यात्री परेशान

3 घंटे लेट हुई ट्रेन यात्री परेशान

सागर स्टेशन पर रोकी गई अहमदाबाद-कोलकाला एक्सप्रेस, शर्ट से बने फंदे पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या की आशंका

सागर. अहमदाबाद-कोलकाता वीकली एक्सप्रेस ट्रेन की टॉयलेट में उज्जैन से सागर तक करीब 300 किमी और 9 घंटे तक एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका रहा। इस बीच 3 बड़ी स्टेशन से भी ट्रेन गुजरी लेकिन सूचना के आदान-प्रदान में कमी के कारण शव को नहीं उतारा गया। दोपहर करीब 2 बजे जब ट्रेन सागर रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ व जीआरपी ने शव उतारने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस की जांच में 2 घंटे लेट आई ट्रेन को एक घंटा अतिरिक्त सागर स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा। इस घटना के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई और बच्चे-महिलाएं परेशान होते रहे।

सुबह 5 बजे उज्जैन में देखा गया था शव

ट्रेन नंबर 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस में सवार जनरल कोच के यात्रियों ने बताया कि सुबह 5.07 बजे ट्रेन उज्जैन स्टेशन से रवाना हुई तो कुछ यात्रियों ने टॉयलेट में 30-35 वर्षीय युवक की लाश लटकी देखी। इसकी सूचना सुजालपुर स्टेशन को दी जाती उसके पहले ट्रेन निकल चुकी थी। फिर संत हिरदाराम नगर स्टेशन ट्रेन पहुंची तो यहां जीआरपी पुलिस थाना नहीं था, लिहाजा ट्रेन रवाना हुई। कम्युनिकेशन के अभाव के कारण ट्रेन बीना स्टेशन से भी निकल गई और दोपहर 2.10 बजे सागर स्टेशन पहुंची।

न पहचान पत्र मिला और ना ही रेल टिकट

आरपीएफ थाना प्रभारी पीके पांडेय ने बताया कि सूचना के बाद जब ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ व जीआरपी की टीम प्लेटफार्म नंबर- 1 पर मौजूद थीं। एफएसएल, फोरेंसिक टीम ने टॉयलेट में जाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और शव को फंदा से उतारकर जीआरपी को सौंपा। मृतक की पेंट-शर्ट की जेब से न तो कोई पहचान पत्र मिला और ना ही रेल टिकट मिली। वह पेंट पहने हुए था और टॉयलेट में लगे हैंडल से शर्ट का फंदा बना हुआ था, जिससे आत्महत्या की आशंका है। मृतक की पहचान के लिए उज्जैन तक स्टेशनों को सूचना दी गई है।

3 घंटे लेट हुई ट्रेन यात्री परेशान

संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन 8 मिनट बिफोर 8.15 की जगह 8.07 बजे ही पहुंच गई थी, लेकिन बीना तक पहुंचने में वह 1 घंटा लेट हो गई। वहीं सागर स्टेशन पर ट्रेन 2 घंटा लेट 12.10 की जगह 2.12 बजे दोपहर में पहुंची। सागर स्टेशन पर भी ट्रेन 1 घंटा खड़ी रही और दोपहर 3 बजे रवाना हुई।