21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़ा-पड़रिया में इस साल भी नहीं हो सका पुल का निर्माण

बारिश में कई दिनों तक पुल पर पानी होने से गांव में फंसे रहते हैं लोग, स्वीकृत के बाद भी काम नहीं हो रहा शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
The bridge could not be constructed in Gada-Padaria even this year

नीची पुलिया, जो बारिश में बनती है मुसीबत

बीना. नदी-नालों पर बने आधे-अधूरे ब्रिज, तो कहीं छोटी पुलिया बारिश में फिर लोगों की परीक्षा लेंगे। समस्या को दूर करने कई बार अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं होती है, इससे लोगों का जिम्मेदारों के साथ सिस्टम के प्रति आक्रोश देखने मिल रहा है। पिछले साल गड़ा-पड़रिया गांव जाने वाले रास्ते में पुल का निर्माण कराने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्वीकृति तो दे दी थी, लेकिन अभी तक उसपर काम शुरू नहीं हुआ है।
दरअसल क्षेत्र में आधा दर्जन गांव में नदी, नालों पर पुल की जगह छोटी पुलिया बना दी गई हैं, जिनकी ऊंचाई जमीन कम होने की वजह से यह चार महीने तक थोड़ी बहुत बारिश से पुलिया पर पानी आ जाता है और रास्ता बंद हो जाता है। इस समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं, लेकिन निराकरण नहीं होने से बारिश में उनको परेशानी उठाना पड़ेगी। इन पुलिया से दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं। गढ़ा-पड़रिया जाने वाले मार्ग पर भी स्थित एक पुलिया की ऊंचाई महज तीन-चार फीट है। इस पुलिया पर हल्की बारिश में ही पानी ऊपर आ जाता है। कई बार पुलिया पर पानी होने के दौरान निकलते समय लोग बह तक चुके हैं। यहां पर बड़ा पुल बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसपर स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों को कम से कम इस साल और बारिश में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।