19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद तारामंडल फिर खुलेगा, जिला ग्रंथालय में अब पढऩे मिलेंगी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें

कलेक्टर ने सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी दिए निर्देश सागर. एक्सीलेंस स्कूल का मंगलवार को कलेक्टर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां मिली कई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। विद्यालय परिसर में वर्षों से ताले में कैद प्लैनेटेरियम (तारामंडल) का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों को तारामंडल की जानकारी देने के लिए इसे पुन: स्थापित […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Feb 19, 2025

कलेक्टर ने सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी दिए निर्देश

कलेक्टर ने सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी दिए निर्देश

कलेक्टर ने सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी दिए निर्देश

सागर. एक्सीलेंस स्कूल का मंगलवार को कलेक्टर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां मिली कई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। विद्यालय परिसर में वर्षों से ताले में कैद प्लैनेटेरियम (तारामंडल) का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों को तारामंडल की जानकारी देने के लिए इसे पुन: स्थापित करने के संबंध में प्रपोजल बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से मिले। विद्यार्थियों की मांग पर ग्रंथालय को सातों दिन खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताबें भी रखी जाएं।

कलेक्टर ने विद्यालय परिसर के मुख्य द्वारों, हॉस्टल गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिसर में बेहतर स्वच्छता रखने के लिए कहा। दिव्यांग विद्यार्थियों और अन्य दिव्यांग साथियों की सुविधा के लिए स्कूल के समस्त द्वार एवं मुख्य द्वार पर रैंप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थित पार्किंग, पुराने अनावश्यक निर्माण को डिस्मेंटल करने एवं कक्षाओं में व्यवस्थित फर्नीचर रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, प्राचार्य सुधीर तिवारी एवं सहायक संचालक ऊषा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।