
The dam will be built for the cost of 269.54 crores
मालथौन. मालथौन तहसील को बंडा सिंचाई परियोजना के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। जिसके तहत 2690.54 करोड़ अनुमानित लागत की इस परियोजना से मालथौन तहसील के 53 गांव लाभान्वित होंगे। इस योजना की स्वीकृति गृह एवं परिवहन मंत्री के प्रयासों से हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भोपाल स्थित राज्य सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बंडा सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम उलदन के समीप धसान नदी पर प्रस्तावति इस परियोजना का कुल जलग्रहण क्षेत्र 1490.72 वर्ग किलोमीटर है। परियोजना में पेयजल के लिए 12 मिली घनमीटर का प्रावधान है। परियोजना की सिंचाई क्षमता 80 हजार हेक्टेयर अनुमानित है। जिसमें से मालथौन तहसील के 53 गांव लाभान्वित होंगे और 36 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसके अतिरिक्त शाहगढ़ तहसील में 26400 हेक्टेयर एवं बक्सवाह तहसील के 15600 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
यहां के किसानों को मिलेगा लाभ
बंडा नदी परियोजना में मालथौन तहसील के तीतरी, गऊधौ, जामुनढाना, बेसरा, झडिय़ा, मडावनगूजर, ढडली, दरी, बीकोरकलाखुर्द, समसपुर, नीमखेडा, नौनिया, हडुवा, गढौली, संजरा, चक्कगढौली, हडली, बोवई, पदमरी, मगरा, चन्द्रापुर, पालिरैयतवारी, रजौवा, खडौआ, करैयामाफी, रेडोनरैयतवारी, तिगराबुजुर्ग, सागौनी, करकेखजुरिया, चक्ककरके खजुरिया, मारखजुरिया, बीजरी, जामुकेशार, मुहलीबुजुर्ग, नाऊढाना, नानौनी, झीकनी, बरोदियाचंदापुर, पीठोरिया, बांदरीकरोती, पीरई, सादपुर, छिरारू, परासरी, मुडऱी पीठोरिया, सेवन, कोलुआ, मुहली पीठोरिया, बहेरियाबुजुर्ग, विदवासन, आगासिर्स, बमनौरा, मडियाकीरत ग्राम लाभान्वित होंगे।
बारिश में खराब हुए अनाज को खाकर बीमार हो रहे मवेशी
वहीं सागर जिले के ही देवरीकलां क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना मसूर की खरीदी केंद्र पर बारिश में सड़क मंडी परिसर में फेंक दिया गया है जो मवेशी खाकर बीमार पड़ रहे हैं। इसी तरह सिंगपुर समिति का 350 क्विंटल चना पैकिंग के बाद रखा हुआ है जो बिना टोकन के खरीदा गया था जिसकी ऑनलाइन फीडिंग नहीं हो सकी है। समिति प्रबंधक विवेक नेमा ने बताया कि उक्त चना की फीडिंग के लिए सूची भोपाल भेजी गई है। वहां से ऑनलाइन होने पर परिवहन किया जाएगा।
Published on:
20 Jun 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
