
क्रमिक धरने का समर्थन कर बैठे अधिवक्ता
बीना. अधिवक्ता संघ ने बीना को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और गांधी चौराहे पर चल रहे क्रमिक धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विगत 40 वर्षों से जिला बनाने की मांग चली आ रही है और चार-चार मुख्यमंत्री इसकी घोषण भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक जिला नहीं बन पाया है। जबकि बीना में रेलवे का बड़ा जंक्शन है और केन्द्र सरकार की अमृत योजना में शामिल है। वहीं, विकासखंड राजस्व क्षेत्र का अंतिम गांव उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है, उस गांव से जिला मुख्यालय की दूरी करीब 150 किमी है, जिससे लोग परेशान होते हैं। वर्तमान में रिफाइनरी स्थित है और पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स बनाने 49 हजार करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। इसके अलावा पावर ग्रिड, जेपी थर्मल पावर प्लांट सहित सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली तहसील है, इसलिए बीना को अतिशीघ्र जिला घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष रविन्द्र जैन, सचिव राहुल माथुर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुर्मी, सहसचिव सूरजसिंह अहिरवार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार जैन, पुस्तकालय अध्यक्ष सौरभ बैरागी आदि शामिल हैं।
पंद्रह दिन से चल रहा क्रमिक धरना
गांधी चौराहे पर पंद्रह दिन से बीना का जिला बनाने, बीना नदी सिंचाई परियोजना में सभी गांवों को शामिल करने की मांग की जा रही है। अलग-अलग संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।
Published on:
01 Aug 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
