30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंगबली के दरबार में लगा भक्तों का तांता, पूजा-पाठ में रमे 

सागर.आषाढ़ के आखिरी मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। गढ़पहरा धाम में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की समृद्धि व किसानों की खुशहाली की कामना की गई।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sadaphal

Jul 05, 2017

हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। परेड मंदिर, डूंठावली हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, राधा तिराहा स्थित हनुमान ंमंदिर में बजरंगबली का सोने-चांदी के आभूषणों के साथ अकौआ के पत्ते, फूलों से श्रृंगार किया गया।
गढ़पहरा हनुमान मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, दादा दरबार, संकट मोचन मंदिर, परेड मंदिर में भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। अंजनीलाल के दर्शनों के बाद श्रद्घालुओं ने मेले का आनंद लिया। दादा दरबार मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा सहित विशेष पूजा-अर्चना की गई। गढ़पहरा मंदिर में सुबह 4 बजे से भगवान का अभिषेक हुआ। इसके बाद आरती हुई। भोग लगाया गया। दोपहर 12 बजे राजभोग अर्पित किया गया। सांध्यकालीन आरती और रात की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर मेला भी लगा। लोगों ने अंजनीलाल के दर्शनों के बाद मेले का भी लुत्फ उठाया। झूला झूला और जमकर खरीदारी भी की। दादा दरबार मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ सहित विशेष पूजा-अर्चना की गई। धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर में अलग-अलग पहर की आरती हुई। स्टेशन रोड भगवानगंज स्थित सकल मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, विशेष आरती एवं पूजा-पाठ की गर्ई। रजाखेड़ी स्थित पंचदेव मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ हुआ। मॉडल स्कूल के पास स्थित डूंठावली हनुमान मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, पूजन एवं श्रृंगार हुआ। रात में महाआरती हुई। लेहदरा नाका स्थित देव केशरी, मां अंजनी एवं 21 फीट के बड़े हनुमानजी का श्रृंगार, महाभोग एवं शाम को महाआरती हुई। अन्य हनुमान मंदिरों में भी भक्त बजरंगी के दर्शन पूजन करने पहुंचे।
गाजे-बाजे के साथ अर्पित किया ध्वज
आषाढ़ माह के आखिरी मंगलवार को गढ़पहरा धाम में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की समृद्धि व किसानों की खुशहाली की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ के बाद भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी व अखाड़े गाजे-बाजे के साथ विधायक प्रदीप लारिया ने बजरंग बली को ध्वज अर्पित किया। साथ ही 11 नारियल, 11 किलो लड्डुओं का प्रसाद समर्पित कर अच्छी बारिश की कामना की। बाद में प्रसादी के रूप में खीर का वितरण किया गया। क्षेत्र की भजन मंडलियों एवं हरे राम कीर्तन मंडल गंभीरिया द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। इसमें नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ का वाचन एवं श्रवण किया। यह आयोजन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की ओर से आयोजित किया गया।