गढ़पहरा हनुमान मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, दादा दरबार, संकट मोचन मंदिर, परेड मंदिर में भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। अंजनीलाल के दर्शनों के बाद श्रद्घालुओं ने मेले का आनंद लिया। दादा दरबार मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा सहित विशेष पूजा-अर्चना की गई। गढ़पहरा मंदिर में सुबह 4 बजे से भगवान का अभिषेक हुआ। इसके बाद आरती हुई। भोग लगाया गया। दोपहर 12 बजे राजभोग अर्पित किया गया। सांध्यकालीन आरती और रात की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर मेला भी लगा। लोगों ने अंजनीलाल के दर्शनों के बाद मेले का भी लुत्फ उठाया। झूला झूला और जमकर खरीदारी भी की। दादा दरबार मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ सहित विशेष पूजा-अर्चना की गई। धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर में अलग-अलग पहर की आरती हुई। स्टेशन रोड भगवानगंज स्थित सकल मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, विशेष आरती एवं पूजा-पाठ की गर्ई। रजाखेड़ी स्थित पंचदेव मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ हुआ। मॉडल स्कूल के पास स्थित डूंठावली हनुमान मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक, पूजन एवं श्रृंगार हुआ। रात में महाआरती हुई। लेहदरा नाका स्थित देव केशरी, मां अंजनी एवं 21 फीट के बड़े हनुमानजी का श्रृंगार, महाभोग एवं शाम को महाआरती हुई। अन्य हनुमान मंदिरों में भी भक्त बजरंगी के दर्शन पूजन करने पहुंचे।