scriptबेटी की शादी के लिए परिवार गया था मंडला, चोरों ने सवा करोड़ से ज्यादा की चोरी की घटना को दिया अंजाम | Patrika News
सागर

बेटी की शादी के लिए परिवार गया था मंडला, चोरों ने सवा करोड़ से ज्यादा की चोरी की घटना को दिया अंजाम

डेढ़ किलो सोना, साढ़े आठ लाख रुपए नकद चोरी, रैकी कर चोरी करने की आशंका

सागरNov 29, 2024 / 12:16 pm

sachendra tiwari

The family had gone to Mandla for their daughter's wedding, thieves committed theft worth more than 1.25 crores.

जांच करते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट

बीना/खुरई. खुरई शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, जिससे शहर के लोगों में दशहत का माहौल है। पहले हुईं चोरियों की घटनाओं का खुलासा आज तक नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सुनील पिता कोमलचंद जैन (57) निवासी चंद्रशेखर वार्ड, अपनी बेटी मुस्कान की शादी के लिए कान्हा केसली गए हुए थे और पूरा परिवार शादी में जाने के कारण मकान सूना था। सुनील जैन की पत्नी नीति आयोग की सदस्य भी हैं। जिनका सूना मकान होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर घर में घुसकर करीब सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट में चोरी गए जेवरात की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। जबकि परिजन सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी होना बता रहे हैं। सुनील जैन ने बताया कि वह 25, 26 नवंबर को कान्हा किसली नेशनल पार्क मंडला में उनकी बेटी की शादी थी, जहां से लौटकर आए, तो गोदाम के सभी ताले सुरक्षित थे, लेकिन जब वह अंदर पहुंचे, तो दो कमरों के ताले टूटे मिले, जहां से चोर अंदर पहुंचे और सीधे उन्हीं कमरों को निशाना बनाया, जिसमें जेवरात और नकदी रखे हुए थे। अंदर रखी अलमारी तोड़कर चोर साढ़े आठ लाख रुपए नकद, करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत का डेढ़ किलो सोना, करीब 11 लाख रुपए की चांदी चोरी चली गई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, तो शहर थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन चोरी की घटना बड़ी होने के कारण इसकी जांच के लिए सागर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया, जहां से फिंगर प्रिंट निरीक्षक शिवलाल चौधरी पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित किए।
रैकी कर दिया घटना को अंजाम, डीवीआर भी किया चोरी

पीडि़त ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम रैकी कर दिया गया है, क्योंकि उन्हीं कमरों को निशाना बनाया गया, जहां नकदी और जेवरात रखे थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों का डीवाआर भी चोर चोरी कर ले गए, जबकि वह छिपा हुआ रखा था। किचिन में रखा हल्दी पाउडर भी चोरों ने कमरों में फैला दिया।
लोगों में है दहशत का माहौल

चोरी की घटना के बाद शहर के लोगों में दशहत का माहौल है। क्योंकि अब लोग सूने घर को छोड़कर बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जो चोरियां पहले हुईं थीं उनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी है।

Hindi News / Sagar / बेटी की शादी के लिए परिवार गया था मंडला, चोरों ने सवा करोड़ से ज्यादा की चोरी की घटना को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो