20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां दुर्गा के विराट स्वरूप के हो रहे दर्शन, माता के 10 मुख की प्रतिमा बनी आकर्षण

सागर. उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित दीनदयाल नगर मार्केट काली कमेटी ने शारदीय नवरात्र में माता के विराट रूप की झांकी सजाई है। यहां विराजमान की गई माता की प्रतिमा में 10 मुख हैं। कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बामौरा ने बताया कि पिछले वर्ष 25 सिर और 50 भुजाएं वाली प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस वर्ष भी माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
दीनदयाल नगर में माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना

दीनदयाल नगर में माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना

शारदीय नवरात्रि की शहर में धूम

सागर. उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित दीनदयाल नगर मार्केट काली कमेटी ने शारदीय नवरात्र में माता के विराट रूप की झांकी सजाई है। यहां विराजमान की गई माता की प्रतिमा में 10 मुख हैं। कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बामौरा ने बताया कि पिछले वर्ष 25 सिर और 50 भुजाएं वाली प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस वर्ष भी माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना की गई है।

10 किलो चांदी और सोने के आभूषणों से होगा श्रृंगार

सराफा बाजार में शहर की नगर सेठानी की प्रतिमा स्थापित की गई है। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि माता का 10 किलो चांदी और 10 तोले सोने के आभूषणों से श्रंृगार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर सुंदरकांड, रामायण पाठ और भजन संध्या होगी। पंचमी पर प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती पं. विवेक गौतम करेंगे। इसके साथ शस्त्र पूजन, राधे-राधे भजन संध्या एवं कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा।

दो शेर पर विराजीं मां

मकरोनिया चौराहे पर नव दुर्गा कमेटी ने प्रतिमा की स्थापना की है। कमेटी 22 वर्षों से प्रतिमा की स्थापना कर रही हैं। इस वर्ष दो शेरों पर माता विराजमान हैं। इसके साथ भगवान गणेश और कार्तिकेय के दर्शन भक्तों को प्राप्त हो रहे हैं।