3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर इतिहास का सबसे लंबा चक्काजाम, शव रखकर 20 घंटे तक सड़क पर बैठे रहे 100 से ज्यादा लोग

जैसीनगर थाने के सेवन गांव में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद बवाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी देख मृतक के परिजनों ने गांव के

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Mar 23, 2025

नामजद एफआइआर की कर रहे थे मांग, पुलिस के बार-बार के झूठे आश्वासन से थी नाराजगी

सागर. जैसीनगर थाने के सेवन गांव में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद बवाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी देख मृतक के परिजनों ने गांव के लोगों के साथ सागर-सिलवानी स्टेट हाइवे पर जैसीनगर स्थित गेहूंरास तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी लोग सड़क से हटने तैयार नहीं थे। शव डीकम्पोज न हो इसलिए उसे बर्फ की सिल्ली पर रख लिया था।

गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम जब दूसरे दिन शुक्रवार तक समाप्त नहीं हुआ तो दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इन 20 घंटों तक 100 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठे रहे।सागर जिले के इतिहास में यह पहली बार होगा, जबकि स्टेट हाइवे पर इतना लंबा चक्काजाम हुआ हो।

दरअसल बुधवार की रात सेवन गांव निवासी 48 वर्षीय अरविंद पुत्र भगवान सिंह ठाकुर का शव कुआं में पड़ा मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या कर कुआं में फेकने के आरोप लगाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया और जिला अस्पताल में मृतक का डॉक्टर्स की पैनल से पीएम कराया। इसके बाद परिजन जब जैसीनगर थाना पहुंचे तो पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करने का कहा। पुलिस के बार-बार के झूठे आश्वासन से नाराज परिजनों ने नामजद एफआइआर की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

- 6 लोगों पर आरोप

मृतक के भाई ओमकार सिंह ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9.30 रंगपंचमी के चलते गांव में फाग हो रही थी। भाई अरविंद सिंह गांव के मुन्नालाल अहिरवार के साथ रामकेश के घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान वहां पर गांव के मनोज, अभिषेक, अरुण, विशाल, हिमांशु व सम्राट और मुन्ना को गालियां देते हुए मारपीट कर दी। भाई अरविंद ने जब मारपीट करने से रोका तो सभी ने एक राय होकर उसपर लाठी, डंडे से हमला कर दिया। भाई जमीन में गिरा तो उसे उठाकर घर के पीछे स्थित कुआं के पास ले गए। इसी दौरान पास में मौजूद योगेश ने घर आकर घटना की सूचना बड़े भाई को दी। हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी भाई को कुआं में फेककर भाग गए।

- हाइवे पर लगी वाहनों की कतारें

20 घंटे तक सागर-सिलवानी स्टेट हाइवे पर चक्काजाम चलने के कारण दोनों ओर वाहनों की एक-एक किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। गनीमत यह रही कि हाइवे से कुछ वैकल्पिक मार्ग निकले हुए हैं, जिनसे होकर अधिकांश वाहन निकल गए, नहीं तो यह जाम 10-10 किलोमीटर तक लंबा हो सकता था।

- फैक्ट फाइल

19 मार्च की रात 9.30 बजे हुई थी मौत

06 लोगों पर है हत्या करने का आरोप

20 मार्च की शाम 4 बजे शुरू हुआ चक्काजाम

21 मार्च की दोपहर 12 बजे तक चला प्रदर्शन

100 से ज्यादा लोग दिन-रात बैठे रहे सड़क पर

- साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई

करेंगे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। तकनीकी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

योगेंद्र सिंह भदौरिया, एसडीओपी, राहतगढ़