3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फादर्स डे के लिए सज गया बाजार, पिता की पसंद वाले गिफ्ट खरीद रहे बच्चे

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स-डे मनाया जाता है। इस बार 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस रविवार के लिए बच्चे उत्साहित हैं। अपने पिता को गिफ्ट देने में बाजार में तरह-तरह के यूनिक गिफ्ट खोज रहे हैं। बच्चों और युवाओं की पसंद को देखते हुए बाजार में गिफ्ट्स गैलरी भी सज गई हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jun 13, 2025

father

father

15 जून को मनाया जाएगा फादर्स डे

सागर . हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स-डे मनाया जाता है। इस बार 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस रविवार के लिए बच्चे उत्साहित हैं। अपने पिता को गिफ्ट देने में बाजार में तरह-तरह के यूनिक गिफ्ट खोज रहे हैं। बच्चों और युवाओं की पसंद को देखते हुए बाजार में गिफ्ट्स गैलरी भी सज गई हैं। बाजार में फादर्स डे को देखते हुए बहुत-से गिफ्ट्स आए हैं, जिनसे आप भी पापा के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। आप भी ये गिफ्ट देकर अपने पापा को खुश कर सकते हैं।कॉम्बो गिफ्ट पैकबाजार में ऐसे बहुत-से कॉम्बो गिफ्ट पैक आ रहे हैं, जिन्हें भी गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। व्यापारी अंकुर जैन ने बताया कि इसमें पापा के लिए स्पेशल कार्ड्स और मग हैं, जिन पर डैड के लिए खास कोटेशन लिखी होती हैं। इसके अलावा पापा की पसंद से भी गिफ्ट का कॉम्बो बनवा सकते हैं।

हेल्थ केयर प्रोडक्ट

युवा अपने पिता को हेल्थ केयर प्रोडक्ट भी दे सकते हैं। बाजार में हेल्थ से रिलेटिव कई डिवाइस व गैजेट्स आ रहे हैं, जिनके जरिए कई जरूरी टेस्ट घर से ही किए जा सकते हैं। जैसे- बीपी और डायबिटीज।स्मार्ट वॉचफादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप पापा को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कई फिटनेस गैजेट्स भी मार्केट में मौजूद हैं, जो न सिर्फ गिफ्ट के तौर पर अच्छे लगेंगे, बल्कि पापा की हेल्थ के लिए भी बेनिफिशियल रहेंगे।

स्मार्ट फोन

यदि आपके फादर को तकनीक से अपडेट रहने का शौक है, तो उनके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्मार्ट फोन परफेक्ट गिफ्ट होगा। बाजार में लगातार न्यू टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिसे आप गिफ्ट के रूप में पसंद कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं।

कफलिंक्स

प्रोफेशनल गिफ्ट के तौर कफलिंक्स परफेक्ट है। यदि आप के पापा की रेगुलर मीटिंग्स रहती हैं, तो आप उन्हें स्पेशल कफलिंक्स दे सकते हैं। मार्केट में डिफरेंट तरह के कफलिंक्स मौजूद हैं। कफलिंक्स बेहद यूजफुल होते हैं और एक्सपेंसिव भी नहीं होते।

पर्सनलाइज्ड वॉलेट

पापा के नाम वाला लेदर वॉलेट बहुत स्टाइलिश और खास गिफ्ट हो सकता है। यह रोज यूज में आने वाली चीज़ है. जब भी पापा इसे इस्तेमाल करेंगे, उन्हें आपका प्यार महसूस होगा।