29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कंपनी के जेई के सूने घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए बदमाश

शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। चोरों का पता लगाने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेल खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

May 02, 2025

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर के सूने घर से बदमाश सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। बदमाश बाउंड्री फांदकर दरवाजे तोड़ते हुए घर के अंदर पहुंचे, जहां कमरे में रखी अमलारी का लॉक तोड़कर चोरी कर ले गए। बदमाशों ने जेवरात और नकदी के साथ बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी। घटना मंगलवार-बुधवार रात की बताई जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। चोरों का पता लगाने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेल खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार एमआइजी-18 गौर नगर मकरोनिया निवासी 40 वर्षीय संजय भारती पुत्र लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार ने शिकायत में बताया कि वह बिजली कंपनी के बंडा क्षेत्र स्थित कंदवा में जूनिरय इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। 29 अप्रेल की सुबह करीब 11 बजे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर गया था। दूसरे दिन 30 अप्रेल को पड़ोसी योगेंद्र ठाकुर ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर के ताले टूटे हुए हैं। तत्काल वह छतरपुर से वापस अपने घर गौरनगर पहुंचे तो देखा कि मैन गेट का ताला था, लेकिन दरवाजा टूटा मिला।

यह सामान गया चोरी

संजय ने शिकायत में बताया कि अलमारी से चांदी की दो जोड़ी पायल, बच्ची की छोटी तीन पायल, चांदी की 8 चूड़ी, 11 जोड़ी बिछड़ी, बच्चों के सोने की बालियां, दो सोने की अंगूठी, सोने की तीन हाय, चांदी का चूड़ा, चांदी की करधनी, बच्चों की गुल्लक व पत्नी के पर्स में रखे 40 से 50 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। संजय के अनुसार पड़ोसी योगेंद्र रात 10 बजे तक अपने मेडिकल स्टोर पर बैठते हैं, तब तक सब ठीक था। चोर रात 10 से सुबह 7 बजे के बीच घर में घुसे हैं।

Story Loader