script38 वर्षों से लोगों की सेवा करता आ रहा संगठन, रक्त सहित नि:शुल्क दवाएं भी कराते हैं उपलब्ध | Patrika News
सागर

38 वर्षों से लोगों की सेवा करता आ रहा संगठन, रक्त सहित नि:शुल्क दवाएं भी कराते हैं उपलब्ध

जरूरतमंदों को मिल रही मदद, हर माह लगाया जाता है रक्तदान शिविर

सागरNov 27, 2024 / 12:14 pm

sachendra tiwari

The organization has been serving people for 38 years and also provides free medicines including blood.

अस्पताल में दवाएं देते हुए

बीना. लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा संगठन बनाया गया था और इसके माध्यम से 38 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान हजारों जरूरतमंदों की मदद की जा चुकी है। संगठन दवाएं, रक्त सहित मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने का कार्य करता है, जिससे इनके अभाव में किसी की जान न जाए।
संगठन के अध्यक्ष मनीष सिंघई ने बताया कि किसी गरीब के बीमार होने पर जब उसे दवाएं या जरूरत का अन्य सामान नहीं मिल पाता है, तो जान चली जाती है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए ३८ वर्ष पहले संगठन बनाया था, जो लगातार कार्य कर रहा है। किसी जरूरतमंद को घर में मेडिकल पलंग या ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए आठ ऑक्सीजन सिलेंडर, चार मेडिकल पलंग उपलब्ध हैं, जो जरूरतमंद के घर भेज दिए जाते हैं और दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जो नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। दो व्हीलचेयर भी उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल में जो दवाएं कम रहती हैं, उनकी पूर्ति के लिए हर माह सिविल अस्पताल को दस हजार रुपए की दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इंसानों के साथ-साथ गौ माता की रक्षा के लिए भी संगठन काम करता है, जिसमें गोसेवकों के लिए दवाएं और रेडियम दिया जाता है।
102 बार कर चुके हैं रक्तदान
संगठन अध्यक्ष स्वयं 102 पर रक्तदान कर चुके हैं और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए सिविल अस्पताल स्टाफ के साथ हर माह रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है, जिससे रक्त की कमी वाले लोगों को रक्त उपलब्ध हो रहा है। साथ ही अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए का फ्रीजर भी दिया है।
संस्था देना चाहती है डायलिसिस मशीन
संस्था सिविल अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन देना चाहती है, जो 18 लाख रुपए की आ रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन स्टाफ की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस कराने भोपाल, विदिशा, गसार जाना पड़ता है। संगठन ने एनआरसी में कुछ दिन पहले ही वॉशिंग मशीन भी दी है।

Hindi News / Sagar / 38 वर्षों से लोगों की सेवा करता आ रहा संगठन, रक्त सहित नि:शुल्क दवाएं भी कराते हैं उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो