संगठन अध्यक्ष स्वयं 102 पर रक्तदान कर चुके हैं और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए सिविल अस्पताल स्टाफ के साथ हर माह रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है, जिससे रक्त की कमी वाले लोगों को रक्त उपलब्ध हो रहा है। साथ ही अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए का फ्रीजर भी दिया है।
संस्था सिविल अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन देना चाहती है, जो 18 लाख रुपए की आ रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन स्टाफ की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस कराने भोपाल, विदिशा, गसार जाना पड़ता है। संगठन ने एनआरसी में कुछ दिन पहले ही वॉशिंग मशीन भी दी है।