
The over bridge on Khurai Road was again changed design
बीना. खुरई रोड स्थित रेलवे गेट पर बनने वाले ओवरब्रिज का विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। विरोध के चलते पहले भी डिजाइन चेंज हो चुकी है और अब फिर डिजाइन चेंज कर दो पिलर बढ़ा दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पहले ही डिजाइन में अस्पताल का एक गेट ही खुल रहा था, लेकिन अब दो पिलर बढ़ जाने के बाद दोनों गेट खुलेंगे। साथ ही दीवार भी अब छोटी बनाई जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी न हो। विरोध के चलते अभी तक रोड पर सिर्फ पेड़ों की कटाई और बोरिंग कर मिट्टी कितनी गहराई तक है इसकी जांच हो पाई है। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा चौड़ा एप्रोच रोड बनाने, हाइटेंशन लाइन के खंभे घरों से दूर लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसके लिए सांसद, विधायक सहित संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
रेलवे को भेजी है ड्राइंग
इस संबंध में एनएच एसडीओ एमएस कुरैशी ने बताया कि ड्राइंग रेलवे को भेजी गई है और पास होने के बाद ही आगे का कार्य किया जाएगा। अस्पताल के यहां दो पिलर बढ़ाए गए हैं, जिससे दोनों गेट खुल जाएंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा ब्रिज के लिए चिंहित जगह खाली करके देते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Published on:
27 Aug 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
