सागर. अजगर का नाम सुनते ही जहन में एक लंबा और मोटा सांप दिखाई देने लगता है, ऐसे ही एक अजगर ने ढाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में नदी किनारे बैठे अजगर ने तीन दिन पहले एक बकरा निगल लिया था। इसके बाद उसे पचाने वह वहीं झाडिय़ों के पास बैठ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम सांप पकडऩे वाले विशेषज्ञ अकील बाबा को लेकर पहुंची जिन्होंने अजगर की स्थिति का मुआयना किया। इसके बाद जिंदा पेट के अंदर निगल चुके बकरे को अजगर के पेट से निकलाने के लिए उन्होंने प्रयास किया। बड़ी मशक्कत के बाद पेट के अंदर मरे हुए बकरे को अजगर के मुंह से उगलवाया। इसके बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम शामिल रही।