27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपमुख्यमंत्री के सामने ही सर्वर ने 10 मिनट तक किया परेशान

टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ: जबकि गांव-कस्बों के मरीजों को घर बैठे इलाज मिलने का दावा किया जा रहा है सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया। हालांकि पहले ही दिन जब इसका परीक्षण किया गया तो 10 मिनट तक तो सर्वर ही काम […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 09, 2025

टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ

टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ

टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ: जबकि गांव-कस्बों के मरीजों को घर बैठे इलाज मिलने का दावा किया जा रहा है

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया। हालांकि पहले ही दिन जब इसका परीक्षण किया गया तो 10 मिनट तक तो सर्वर ही काम नहीं किया। टेलीमेडिसिन पाेर्टल पर जुड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीज व डॉक्टर का संपर्क बीएमसी के डॉक्टर से नहीं हो पाया। कुछ देर बाद जब नेटवर्क मिला तो मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वयं डॉक्टर व मरीज से बात की। मंत्री शुक्ल ने कहा कि सेंटर की शुरुआत से जिले के सीएसी-पीएससी सेंटर पहुंचने वाले उन गरीब मरीजों को इसका फायदा होगा जो संभागीय मुख्यालय आकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से चेकअप नहीं करा पाते, इसके अलावा प्रसूताओं को भी लाभ मिलेगा और जच्चा-बच्चा की मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है।

ऐसे काम करेगा सिस्टम

गांव व कस्बों के मरीज जब प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंचेंगे तो वहां तैनात डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ जरूरत होने पर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों से इस पोर्टल का उपयोग कर बीएमसी के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेंगे। मेडिकल कॉलेज में अधीक्षक कार्यालय के पास एक कक्ष बनाया गया है, जहां बड़ी स्क्रीन के सामने जनरल मेडिसिन, स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मौजूद रहेंगे।

डॉक्टर्स को मिलेगी अलग से राशि

ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए की गई इस सेवा की निगरानी प्रत्येक केंद्र के प्रभारी और नोडल अधिकारी करेंगे। योजना में रूचि बढ़ाने ग्रामीण सेंटर के डॉक्टर और बीएमसी के विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति कॉल 50 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।