
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम को सौंपा मांग पत्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम को सौंपा मांग पत्र
सागर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भगवान चित्रगुप्त के नाम पर शहर में एक चौराहा नामांकित किए जाने एवं वहां कलम-दवात की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मांग को स्वीकृति प्रदान की और घोषणा की कि सागर शहर में एक प्रमुख चौराहा भगवान चित्रगुप्त के नाम से जाना जाएगा। साथ ही वहां कलम और दवात की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह कदम समाज की आस्था और सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Published on:
09 May 2025 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
