Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलाखों के पीछे पहुंचा गड़ा धन निकालने के लालच में फंसाकर ठगी करने वाला तांत्रिक

पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त कि घड़े सागर. दर्जनों लोगों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला तांत्रिक सलाखों के पीछे पहुंच गया है। बुधवार को आरोपी की 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Feb 06, 2025

आरोपी तांत्रिक देवीसिंह

आरोपी तांत्रिक देवीसिंह

पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त कि घड़े

सागर. दर्जनों लोगों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला तांत्रिक सलाखों के पीछे पहुंच गया है। बुधवार को आरोपी की 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस फर्जीवाड़े में आरोपी तांत्रिक देवीसिंह रजक की पत्नी संध्या रजक व बेटा कृष्णा रजक भी सहयोगी रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह दोनों फरार चल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पथरिया जाट गांव निवासी आरोपी तांत्रिक देवीसिंह रजक को रविवार को गिरफ्तार किया था और सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान आरोपी से कुछ खास जानकारी तो पुलिस नहीं उगलवा सकी, लेकिन उसने जो घड़े जमीन के अंदर से निकलवाए थे उनको पुलिस ने जब्त किया है। यह घड़ा वह पथरिया गेट के सामने अपने पुराने में मकान में छिपाकर रखे हुए थो। इसके अलावा आरोपी के घर एक कार की नंबर प्लेट व नए घर के निर्माण के दौरान की गई खरीदी के बिल और कुछ दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

बोला- मोबाइल गुम गया, पत्नी-बेटे का पता नहीं

तांत्रिक देवी इतना शातिर है कि वह 2 दिन तक पुलिस को गुमराह करता रहा। आरोपी ने बताया कि उसने मुंबई में रहकर तीन माह तक फरारी काटी, लेकिन पत्नी और बेटा उसके साथ नहीं थे। वह कहां है यह जानकारी होने से तांत्रिक ने स्पष्ट इनकार कर दिया। जांच के लिए पुलिस को आरोपी देवी का उसका मोबाइल जब्त करना था, लेकिन जब उससे मोबाइल के संबंध में पूछा तो उसका कहना था कि वह कहीं गिर गया।